उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की दौरे पर रहेंगे. श्री गणेश की विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना कर देशभर में गणेशोत्सव मनाया जाएगा. चारधाम यात्रा शुरू किये जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सांकेतिक मौन उपवास पर बैठेंगे. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

news-today-of-uttarakhand
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Sep 10, 2021, 7:01 AM IST

गणेश चतुर्थी आज
आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश की विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना कर देशभर में गणेशोत्सव मनाया जाएगा. सूर्य उदय से लेकर रात 10 बजे तक गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त बन रहा है.

गणेश चतुर्थी आज

बैंक हॉलिडे
देश के कई शहरों में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) की छुट्टी रहेगी. इस दिन चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में अवकाश रहेगा.

बैंक हॉलिडे

मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ अधिकांश हिस्सों में छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा के साथ वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कहीं-कहीं स्थानों में गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती है.

मौसम अपडेट

टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 सितंबर को होने वाले टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्री आज भारत आएंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ बातचीत करेंगे.

टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता

रुड़की दौरे पर रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही सिविल अस्पताल में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री धामी रुड़की के सिविल अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे.

रुड़की दौरे पर रहेंगे सीएम

कुमाऊं प्रवास पर दुष्यंत गौतम
उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिलों की पांच विधानसभा की संगठनात्मक बैठक के लिए तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम.

कुमाऊं प्रवास पर दुष्यंत गौतम

हरदा रहेंगे मौन
चारधाम यात्रा शुरू किये जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सुबह 11 से 12 बजे तक ओल्ड मसूरी रोड, देहरादून में सांकेतिक मौन उपवास पर बैठेंगे.

हरदा रहेंगे मौन

गोविंद वल्लभ पंत जयंती
उप्र के पहले मुख्यमंत्री और देश के दूसरे गृहमंत्री गोविंद वल्लभ पंत की 164वीं जयंती आज. पंत का जन्म 10 सितंबर 1857 को अल्मोड़ा के खूंट नामक गांव में हुआ था.

गोविंद वल्लभ पंत जयंती

GST से जुड़े काम की डेडलाइन आज
टैक्सपेयर्स, ई-कॉमर्स (e-commerce) ऑपरेटर या रजिस्टर्ड मैनुफैक्चरर्स, सभी के लिए योग्यता के मुताबिक अगस्त महीने के लिए जीएसटी फाइल करने की आखिरी तारीख आज है. सीबीआईसी (CBIC) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है.

GST से जुड़े काम की डेडलाइन आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details