गणेश चतुर्थी आज
आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश की विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना कर देशभर में गणेशोत्सव मनाया जाएगा. सूर्य उदय से लेकर रात 10 बजे तक गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त बन रहा है.
बैंक हॉलिडे
देश के कई शहरों में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) की छुट्टी रहेगी. इस दिन चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में अवकाश रहेगा.
मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ अधिकांश हिस्सों में छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा के साथ वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कहीं-कहीं स्थानों में गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती है.
टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 सितंबर को होने वाले टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्री आज भारत आएंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ बातचीत करेंगे.