उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे

पीएम आवास पर आज मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. भारतीय किसान संघ देशव्यापी आंदोलन करेगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Sep 8, 2021, 7:00 AM IST

  • केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में गेहूं और अन्य फसलों पर एमएसपी बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. टेलिकॉम और टेक्सटाइल सेक्टर के लिए राहत पैकेज देने के लिए भी फैसला लिया जा सकता है.
    केंद्रीय कैबिनेट की बैठक.

  • भारतीय किसान संघ का देशव्यापी आंदोलन
    भारतीय किसान संघ आज केंद्र के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगा. किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर अल्टीमेटम के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिये जाने के विरोध में देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना देने का निर्णय लिया है.
    भारतीय किसान संघ.

  • राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि की नींव रखेंगे पीएम
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. 1957 के लोकसभा चुनाव में महेंद्र प्रताप ने जनसंघ के उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी को मात दी थी. राजा महेंद्र प्रताप सिंह, अलीगढ़ के मोहम्‍मडन एंग्‍लो ओरिएंटल कॉलेज के 1985 में छात्र रहे, इसी कॉलेज का नाम 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विवि (एएमयू) हो गया था.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  • नैनीताल दौरे पर रहेंगे सीएम धामी
    CM पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल जाएंगे. इस दौरान 100 करोड़ की लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. शाम को जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
    सीएम पुष्कर सिंह धामी.

  • मौसम का अलर्ट
    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने को कहा है. विभाग ने राज्य में पांच दिन का अलर्ट जारी किया है. आज से पांच दिनों तक भारी बारिश की आशंका है.
    बारिश.

  • उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं
    आज से शुरू हो रही हैं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षाएं. इसके लिए राज्य में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाएं 29 सितंबर तक चलेंगी.
    उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय.

  • हरतालिका तीज
    हरतालिका तीज इस साल दो दिनों की है. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि आज तड़के 3 बजकर 59 मिनट से लग जाएगी और अगले दिन 9 सितंबर की रात 2 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. इस दिन महिलाएं भगवान शिव पार्वती की पूजा करती हैं.
    हरतालिका तीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details