उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगा जनता मिलन कार्यक्रम. किच्छा और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस निकालेगी परिवर्तन रैली. टोक्यो पैरालंपिक में फाइनल में भिड़ेंगे रुद्रपुर निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Sep 4, 2021, 7:01 AM IST

  • उत्तराखंड में बारिश
    उत्तराखंड में आज से बारिश में फिर तेजी आने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के भारी बारिश के इस पूर्वानुमान से दोबारा आने वाले दिनों में मुसीबतें बढ़ सकती हैं. 4 सितंबर से राज्य में फिर भारी बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
    बारिश.

  • जनता मिलन कार्यक्रम
    मुख्यमंत्री आवास देहरादून में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सीएम जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण करेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.
  • कांग्रेस की परिवर्तन रैली
    खटीमा से रैली की शुरुआत करने के बाद आज कांग्रेस किच्छा, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेगी. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली जाएगी.
    कांग्रेस की परिवर्तन रैली.
  • राजीव चौधरी का दौरा
    आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी राजीव चौधरी गढ़वाल दौरे पर हैं. आज राजीव चौधरी देवप्रयाग में रहेंगे. जहां वे कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का काम करेंगे.
    राजीव चौधरी का दौरा.

  • त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन बंद
    4 से 14 सितंबर तक टनकपुर सिंगरौली चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इस रूट पर 10 दिन तक पटरियों की मरम्मत का काम होना है.
    त्रिवेणी एक्सप्रेस.

  • सुशील राठी करेंगे पीसी
    उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी आज काशीपुर पहुंचेंगे. जहां वे दोपहर 1 बजे प्रेस से रूबरू होंगे.
    गोवत्स द्वादशी.
  • टोक्यो पैरालंपिक
    रुद्रपुर निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार आज फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के मैथिल डेनियल से भिड़ेंगे. आज वो अपना तीसरा मैच सेमीफाइनल जीतने के लिए बैडमिंटन कोर्ट में उतरेंगे.
    मनोज सरकार.
  • गोवत्स द्वादशी
    कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी गोवत्स (गाय का बछड़ा) के रूप में मनाई जाती है. इसे बछबारस भी कहते हैं. गोवत्स द्वादशी की पूजा गोधूलि बेला में की जाती है. गोवत्स द्वादशी को नंदिनी व्रत के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन गाय बछड़े को पूजने का विधान है.
    गोवत्स द्वादशी.
  • भाद्रपद का पहला प्रदोष व्रत
    हिंदू धर्म के अनुसार हर माह त्रियोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन शिव भक्त प्रदोष व्रत रखकर भगवान की उपासना करते हैं. प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. आज शनिवार होने के कारण इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है.
    प्रदोष व्रत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details