- CM धामी करेंगे हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इस दौरान वे हेलीकॉप्टर से धारचूला के तहसील के आपदा प्रभावित तोक जामुनी और तोक सिराओडार गांव का जायजा लेंगे.
- आपदा प्रभावितों से मिलेंगे CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धारचूला के एसएसबी कैंप में आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मिलेंगे. साथ ही धारचूला के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे.
- जनता मिलन कार्यक्रम
सीएम पुष्कर सिंह धामी धारचूला से लौटने के बाद खटीमा पहुंचेंगे. जहां वे जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ भी करेंगे.
- बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कुमाऊं मंडल के जिलों में कुछ स्थानों और गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गर्जन के साथ बौछार होने की भी संभावना है.
- धारचूला आपदा में रेस्क्यू अभियान
पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज हो गए. मलबे में दबने वालों में 3 बच्चियां और 4 महिलाएं शामिल हैं. इन सात लोगों में से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि 2 लापता महिलाओं की खोजबीन जारी है. आज भी रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा.
- बंद मार्गों को खोलने का काम
उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश की कई सड़कें बंद हैं. आपदा कंट्रोल रूम की मानें तो अभी भी राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 100 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है.
- सुप्रीम कोर्ट के नवनिर्वाचित जजों का शपथग्रहण
सुप्रीम कोर्ट के नवनिर्वाचित 9 नए जजों का शपथग्रहण 31 अगस्त यानी आज होगा. समारोह सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे सभी जजों की मौजूदगी में होगा. दूरदर्शन पर शपथग्रहण का लाइव प्रसारण होगा.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सीएम धामी खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ करेंगे. उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. धारचूला में रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today