उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड की आज की बड़ी खबरें

उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन है. आज यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखने जा रहे हैं और युवा कांग्रेस अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच भी करेंगे. कृषि विज्ञान केंद्र में खाद्य एवं पोषण विषय पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का वर्चुअल भाषण होगा.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 26, 2021, 7:01 AM IST

मौसम का येलो अलर्ट:उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज और कल भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और उधम सिंह नगर में प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 28 अगस्त को भी पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है.

उत्तराखंड में मौसम का येलो अलर्ट.

विधानसभा सत्र@चौथा दिन: आज उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन है.

उत्तराखंड विधासभा सत्र का चौथा दिन.

यूथ कांग्रेस का विधानसभा कूच:उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने प्रदेश भर में बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए आगामी रणनीति तैयार कर ली है. आज यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखने जा रहे हैं और युवा कांग्रेस अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच भी करेंगे.

उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का विधानसभा कूच.

केंद्रीय कृषि मंत्री का वर्चुअल संवाद: कृषि विज्ञान केंद्र में खाद्य एवं पोषण विषय पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का वर्चुअल भाषण होगा. काशीपुर में स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य को लेकर महिलाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन.

आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का वर्चुअल संवाद.

गरतांग गली जाएंगे त्रिवेंद्रःपूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी 3 दिवसीय सीमांत दर्शन यात्रा के लिए उत्तरकाशी पहुंचे हैं. आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र गरतांग गली जाएंगे.

आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र गरतांग गली जाएंगे.

लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदःआज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. चार दिवसीय अपने दौरे में राष्ट्रपति लखनऊ के अलावा गोरखपुर और अयोध्या भी जाएंगे.

लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

राम रहीम पर फैसलाः सिरसा डेरा प्रमुख रणजीत सिंह की हत्या मामले में पंचकुला CBI कोर्ट आज बाबा राम रहीम को लेकर फैसला सुना सकती है.

राम रहीम पर फैसला.

पंचक खत्मःपंचांग के अनुसार अगस्त माह में बीते 22 अगस्त को पंचक लगा था. आज पंचक समाप्त हो रहे हैं. इस दिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रेवती नक्षत्र है. चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर रहा है. पंचांग के अनुसार आज पंचक रात्रि 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक खत्म.

ABOUT THE AUTHOR

...view details