विधानसभा सत्र तीसरा दिन
उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. पहले प्रश्नकाल होगा. शाम के समय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.
विधानसभा घेराव
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा इकाई कीर्तिनगर आज देहरादून पहुंचकर विधानसभा घेराव करेगी. राज्य के समस्त कर्मचारियों को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने को कहा गया है.
सीएम धामी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10.30 बजे 77वें बलिदान दिवस पर अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. उसके बाद विधानसभा सत्र की कार्यवाही में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, शाम में शासकीय कार्य करेंगे.
कांग्रेस की अहम बैठक
डोईवाला में कांग्रेस की अहम बैठक होगी. 2022 चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ बैठक लेंगे. बैठक में 2017 के विधानसभा प्रत्याशी व अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
अल्मोड़ा पहुंचेंगे गोदियाल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज जैंती सालम पहुंच रहे हैं. सालम के स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पार्टी के कई अन्य नेता भी वहां पहुंचेंगे. गोदियाल अध्यक्ष पद संभालने के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचेंगे.
अल्मोड़ा पहुंचेंगे गोदियाल DSGMC चुनाव काउंटिंग
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) चुनाव में आज होगी मतगणना. चुनाव में 132 निर्दलीय समेत कुल 312 उम्मीदवार मैदान में हैं. डीएसजीएमसी का चुनाव हर चार साल के बाद होता है. डीएसजीएमसी एक सदस्यीय निकाय है, जिसमें से 46 दिल्ली के 46 वार्डों से सीधे चुने जाते हैं.
बैंक प्रमुखों के साथ वित्तमंत्री की अहम बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. बैंकों का प्रदर्शन और कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के बीच बैकों को गति देने के मकसद से ये बैठक होगी.
इंटर्नशिप डे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक 1 करोड़ इंटर्नशिप के मौके देने के अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) आज इंटर्नशिप डे मना रहा है. इंटर्नशिप डे 2021 के अवसर 6.1 लाख इंटर्नशिप के मौकों को लांच किया जाएगा. छह लाख से अधिक ये इंटर्नशिप के मौके AICTE द्वारा तैयार किये गये पोर्टल, internship.aicte-india.org पर उपलब्ध होंगे. कार्यक्रम को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक AICTE के NEAT सेल के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा.
संकष्टी चतुर्थी आज
आज बुधवार का दिन बहुत विशेष है. आज संकष्टी चतुर्थी है. चंद्रमा आज मीन राशि में गोचर कर रहा है. शाम 04 बजकर 21 मिनट के बाद से चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा. इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. गणेश जी के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का भी शुभ फल जीवन में प्राप्त होता है. इसे बहुला चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.
कजरी तीज व्रत
आज धृति योग में रखा जाएगा कजरी तीज व्रत. कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाते हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती के साथ चंद्रमा की पूजा करती हैं. इसे सतुदी या बड़ी तीज के नाम से भी जानते हैं. कजरी तीज के दिन सुहागिनें पति की लंबी की कामना के लिए व्रत रखती हैं.