- हरदा रखेंगे उपवास
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपना ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने से नाराज हैं. इसके विरोध में वो आज उपवास पर बैठेंगे.
- लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन
लंबे इंतजार के बाद आज लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन होगा. पूर्व सीएम व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत उद्धाटन का हिस्सा बनेंगे.
- कांग्रेस का कार्यक्रम
देहरादून के खारा खेत में चलाए गए नमक सत्याग्रह आंदोलन के समय तीर्थस्थल पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहेंगे.
- उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 15 अगस्त को भी भारी बारिश का अनुमान है.
- उत्तराखंड पहुंच सकते हैं अभिनेता विक्रांत मैसी
अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म 'फोरेंसिक' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच सकते हैं. फिल्म फोरेंसिक की अभिनेत्री राधिका आप्टे होंगी. जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त यानि आज अभिनेता-अभिनेत्री समेत यूनिट के लगभग सभी सदस्य देहरादून पहुंचने की उम्मीद है.
- आज लॉन्च होगी महिंद्रा XUV700
महिंद्रा अपनी ऑल न्यू XUV700 14 अगस्त यानी आज लॉन्च करेगी. महिंद्रा XUV700 में कंपनी अपना नया लोगो दे रही है. इस लोगो के साथ ये कंपनी की पहली कार भी होगी. इस लोगो को स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के लिए डिजाइन किया गया है. ये लोगो रोबोटिक थीम के साथ डिजाइन किया गया है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड में भारी बारिश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज उपवास पर बैठेंगे. आज लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन होगा. उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today