उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रदर्शन

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आज सचिवालय कूच करेंगी. पीएम मोदी कारोबारियों से रूबरू होंगे. नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ई-वैन मोबाइल कोर्ट का शुभारंभ करेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today
news today

By

Published : Aug 13, 2021, 7:01 AM IST

  • स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रदर्शन
    महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास देहरादून के खिलाफ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं दोपहर 2:30 बजे सचिवालय कूच करेंगी. टेक होम राशन की योजना को बाहरी ठेकेदारों को ई-टेंडरिंग के जरिये देना का हो रहा है विरोध.
    स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रदर्शन.
  • कारोबारियों से रूबरू होंगे पीएम मोदी
    देश में कबाड़ वाहन नीति के तहत व्हीकल स्क्रैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कराने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारोबारियों से रूबरू होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ये बातचीत होगी. इनवेस्टर्स समिट का ये कार्यक्रम गुजरात में हो रहा है.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • मोबाइल कोर्ट का आगाज
    नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ई-वैन मोबाइल कोर्ट का शुभारंभ करेंगे. प्रदेशभर के हर जिले के ब्लॉक स्तर पर ई-वैन मोबाइल कोर्ट जाएगी. ई-कोर्ट अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रहेगी. अभी तक जो लोग कोर्ट नहीं जा पा रहे थे, उन लोगों को काफी राहत मिलेगी.
    मोबाइल कोर्ट.
  • फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 लॉन्चिंग
    केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 (Fit India Freedom Run 2.0) के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, एनवाईकेएस, आईटीबीपी, एनएसजी, एसएसबी जैसे संगठन के सदस्य भी शामिल होंगे. लॉन्च के दिन विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों पर 75 भौतिक कार्यक्रम किया जाएगा.
    फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 लॉन्चिंग.

  • स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल
    आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम शुरू होगा. इसके चलते दिल्ली में कई मार्ग बंद रहेंगे और कई रूट डायवर्ट रहेंगे.
    फुल ड्रेस रिहर्सल.
  • 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं
    आज से 4 दिन लगातार बैंकों में कामकाज नहीं होगा. आज पैट्रियट टे है, 14 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार, 15 अगस्त- रविवार और 16 अगस्त को पारसी नववर्ष (शहंशाही) और डी ज्यूर ट्रांसफर डे पर बैंक बंद रहेंगे.
    बैंकों की छुट्टी.
  • नाग पंचमी आज
    श्रावण मास का पहला पर्व नागपंचमी आज. हर साल श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी यानी नाग पंचमी को नाग पूजन किया जाता है ताकि हमारा परिवार हमेशा के लिए नाग के भय से मुक्त हो जाए और नाग देवता की कृपा भी प्राप्त हो.
    नाग पंचमी.
  • चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पहुंचेगी UAE
    आईपीएल 2020 के बचे बाकी मैचों का आयोजन 19 सितंबर से UAE में होगा. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी आज यूएई पहुंच जाएंगे. सीएसके अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा.
    चेन्‍नई सुपर किंग्‍स.

ABOUT THE AUTHOR

...view details