उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

आज 22 महिलाओं को स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा जाएगा. हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को भी मिलेगा तीलू रौतेली सम्मान. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की पासिंग आउट परेड का आयोजन. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

news-today-of-uttarakhand
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Aug 8, 2021, 7:01 AM IST

तीलू रौतेली पुरस्कार
उत्तराखंड महिला सशक्तीकरण व बाल विकास विभाग की ओर से इस वर्ष कुल 44 महिलाओं व युवतियों को स्टेट लेवल सम्मान के लिए चुना गया है. 22 महिलाओं को स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जबकि 22 आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्पेशल स्टेट लेवल का अवार्ड इस बार दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री धामी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.

तीलू रौतेली पुरस्कार

हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को तीलू रौतेली
दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से तीलू रौतेली सम्मान से नवाजा जाएगा.

हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को तीलू रौतेली

ITBP का पासिंग आउट परेड
दो साल बाद मसूरी में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.

ITBP का पासिंग आउट परेड

'जल- जीवन यात्रा' को CM दिखाएंगे हरी झंडी
अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान द्वारा जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रारंभ की जा रही 'जल- जीवन यात्रा' को सीएम सुष्कर सिंह धामी फ्लैग ऑफ करेंगे.

'जल- जीवन यात्रा' को CM दिखाएंगे हरी झंडी

मौसम अपडेट
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार, आकाशीय बिजली गिरने के साथ गर्जना का येलो अलर्ट है. देहरादून, नैनीताल, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है. कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है.

मौसम अपडेट

'देहरादून चलो' का आह्वान
राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन एक बार फिर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने, उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति, उत्तराखंड में सख्त भू-कानून बनाने जैसी मांगों को लेकर सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री आवास कूच करेगा. प्रदेशभर के आंदोलनकारी देहरादून पहुंच रहे हैं.

'देहरादून चलो' का आह्वान

एलटी पदों के लिए परीक्षा
एलटी पदों के लिए लिखित परीक्षा आज आयोजित होगी. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक सहायक अध्यापक (एलटी) के खाली पदों के लिए परीक्षा हरिद्वार के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी.

एलटी पदों के लिए परीक्षा

सहायक अध्यापक परीक्षा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) के खाली चल रहे पदों के लिए आज लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. सहायक अध्यापक एलटी पद के लिए 51,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

सहायक अध्यापक परीक्षा

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की चतुर्थ, छठवें, आठवें और 10वें सेमेस्टर की मुख्य और व्यवसायिक एवं बैंक परीक्षा के आनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि आज.

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

हरियाली अमावस्या
सनातन धर्म में सावन की अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है, इसे ही हरियाली अमावस्या कहते हैं. अमवास्या कि तिथि विषेश रूप से पितरों को समर्पित होती है. इस दिन अपने पूर्वजों, पितरों की आत्मा की शांति के लिए व्रत और तर्पण का विधान है.

हरियाली अमावस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details