भारत के हाथों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान
आज से एक महीने के लिए भारत के हाथों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की कमान होगी. इस महीने के दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना की कवायद करने और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने को तैयार है.
विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. यहां वो विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखने मिर्जापुर आएंगे. इस दौरान मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे और जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोपवे का लोकार्पण करेंगे.
आज से बदलेंगे कई नियम
1 अगस्त 2021 से रविवार या कोई दूसरा बैंक हॉलिडे होने पर भी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पैसा बैंक खाते में आ जाएगा. रिजर्व बैंक ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगा. 1 अगस्त से NACH की सुविधा 7 दिन 24 घंटे मिलने से कंपनियां सैलरी कभी भी ट्रांसफर कर सकेंगी.
ATM से पैसा निकालना होगा महंगा
आज से एटीएम से पैसा निकालने पर ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़कर कटेगा. RBI ने इंटरचेंज फीस फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये से 17 रुपये कर दिया है. नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है.