किसानों के सीएम की बातचीत
सीएम पुष्कर सिंह धामी बाजपुर के किसान प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे.
किसानों के सीएम की बातचीत कांग्रेस की मंथन बैठक
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल गठित की गई सभी समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश प्रभारी और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सरकार पर संयुक्त रूप से हमला करेंगे.
विधानसभा दौरे पर रहेंगे प्रीतम
कांग्रेस के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह दो दिन के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र चकराता के भ्रमण पर जाएंगे, वहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
विधानसभा दौरे पर रहेंगे प्रीतम महाराज का चमोली दौरा
पर्यटन व चमोली के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का चमोली दौरा. गौचर में बीजेपी की मंडल कार्यसमिति में प्रतिभाग करेंगे. चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ही करेंगे पर्यटन मंत्री रात्रि विश्राम भी करेंगे
सफाई कर्मियों के मामले पर सुनवाई
सफाई कर्मचारियों की ओर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ में आज सुनवाई होगी. कोर्ट में हड़ताल के बाद हर जगह लगे कूड़े के ढेर और सरकार की ओर से इसके निस्तारण के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है.
सफाई कर्मियों के मामले पर सुनवाई लोकसभा में जॉब अप्लाई की आखिरी डेट
लोकसभा सचिवालय के विभिन्न पदों पर नौकरियों के लिए आवेदन करने की समय सीमा आज खत्म हो रही हैं. अभ्यर्थी लोकसभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट loksabhadocs.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर कुल 39 पदों के लिए आवेदन मांगे थे.
लोकसभा में जॉब अप्लाई की आखिरी डेट एक साथ दिखेंगे दो उल्कापात
आज रात एक दुर्लभ, अनोखी और आकर्षक घटना होने जा रही है, जिसे आकाश में खुली आंखों से भी देखा जा सकेगा. आज रात दो उल्कापात एक ही समय पर होंगे. ये दुर्लभ नजारा बिना किसी दूरबीन के देखा जा सकेगा.
एक साथ दिखेंगे दो उल्कापात टोक्यो ओलंपिक का 6वां दिन
ओलंपिक के छठे दिन पीवी सिंधू और दीपिका कुमारी एकल स्पर्धाओं में भाग लेंगी. हॉकी में भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. बैडमिंटन में पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत पर नजरें रहेंगी.
टोक्यो ओलंपिक का 6वां दिन तीरंदाजी, रोइंग, मुक्केबाजी मुकाबले
तीरंदाजी में तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और दीपिका कुमारी व्यक्तिगत स्पर्धा में भाग लेंगे. वहीं, रोइंग (नौकायन) में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगे. सेलिंग में केसी गणपति और वरूण ठक्कर, और मुक्केबाजी में पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, में हिस्सा लेंगी.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को हेपेटाइटिस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.