- ईद-उल-अजहा
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार आज देशभर में मनाया जाएगा. यह इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार जो ईद उल फितर के 70 दिन बाद मनाया जाता है.
- कोविड गाइडलाइन के मुताबिक होगी ईद
ईद-उल-अजहा को लेकर देहरादून में भी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत इस बार भी मस्जिदों में मौलवी समेत केवल 5 लोग ही बकरीद की नमाज अदा कर सकेंगे.
- मंत्रिमंडल बैठक
उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी.
- मौसम अलर्ट
उत्तराखंड के 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज और कल भी नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया है.
- बैंकों की छुट्टी
बकरीद के कारण आज देशभर के बैंकों में रहेगा अवकाश. हालांकि, इस दिन आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे. आरबीआई के अनुसार जुलाई महीने में कुल 15 छुट्टियां हैं.
- ICSI CSEET परिणाम
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI CSEET) रिजल्ट 2021 की घोषणा आज दोपहर 3 बजे की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट कर सकते हैं.
- बुध प्रदोष व्रत आज
हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है. हर माह की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखते हैं. त्रयोदशी तिथि भगवान शंकर को समर्पित होती है. ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - बैंकों की छुट्टी
आज देशभर में मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार. आज होगी उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक. बकरीद के कारण बैंक रहेंगे बंद. उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
News Today