- कोरोना की स्थिति पर बात करेंगे पीएम
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट एनेक्सी में कोरोना महामारी पर दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. शाम के समय पीएम दोनों सदनों के सभी दलों के नेताओं को देश में कोरोना की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन देंगे.
- बदरी-केदार पहुंचेंगे धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से जिलों में प्रवास करेंगे. इस दौरान वह चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिलों में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठकों में भाग लेंगे. रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों के भ्रमण के दौरान वह केदारनाथ व बदरीनाथ धामों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.
- चमोली दौरे पर महाराज
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चमोली दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोठियासैंण में जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, संस्कृति, जलागम विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद शाम 5 बजे पौड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे.
- यूकेडी की चुनावी बैठक
यूकेडी के प्रदेश केंद्रीय कोषाध्यक्ष, गढ़वाल लोकसभा प्रभारी मोहन काला श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. 2022 के चुनावों के संबंध में चर्चा करेंगे साथ ही पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
- जारी हो सकता है CBSE रिजल्ट
आज जारी हो सकते हैं सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे.
- शुरू हो रहा चातुर्मास
आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर देव यानी कि भगवान विष्णु शयन पर चले जाएंगे. देवशयनी एकादशी के साथ शुरू होने वाली चातुर्मास इस साल तीन महीने और 26 दिन का होगा. इस दौरान मांगलिक कार्य बंद रहेंगे. 15 नवंबर के बाद दोबारा लग्न शुरू होंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिलों के प्रवास पर रहेंगे. श्रीनगर में यूकेडी की चुनावी बैठक होगी. सतपाल महाराज चमोली दौरे पर रहेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today