उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई मंत्रिपरिषद टीम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. आज धामी कैबिनेट की बैठक होगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Jul 14, 2021, 7:01 AM IST

  • नई टीम संग पीएम मोदी की बैठक
    केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई मंत्रिपरिषद टीम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान नए सदस्यों को उनकी नई जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाएगा और मंत्रियों को सुझाव भी मिलेंगे.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक
    लोकसभा में नए सदन के नेता की बातचीत के बीच कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी, जिसमें संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी. महंगाई, कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में सरकार की विफलता के मुद्दे पर आम सहमति बनने की संभावना है.
    कांग्रेस नेता.
  • धामी कैबिनेट बैठक
    आज धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. सुबह 11 बजे सचिवालय में यह बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक में पुनर्वास नीति, फॉरेस्ट गार्ड नियमावली में संशोधन जैसे कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
    धामी कैबिनेट बैठक.

  • हरेला को लेकर दान किए जाएंगे पौधे
    लोकपर्व हरेला को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में देहरादून वेडिंग प्वाइंट में पौधे दान किए जाएंगे. वृक्षों में मुख्यतः पीपल, बरगद आदि शामिल हैं. जबकि, 15 से 20 जुलाई तक प्रदेश भर में हरेला महोत्सव के तहत 1 लाख पीपल, बरगद व गूलर प्रजाति के पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
    पौधा.

  • परिवहन निगम कर्मचारियों की बैठक
    उत्तराखंड परिवहन निगम के आधा वेतन भुगतान जैसे फैसलों से खफा कर्मचारी आज मध्य रात्रि से बसों का संचालन बंद कर अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू करेंगे.
    उत्तराखंड परिवहन निगम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details