उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वन एवं ऊर्जी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत आज अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के दौरे पर रहेंगे. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ RT-PCR जांच घोटाला के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Jul 10, 2021, 7:00 AM IST

पीएम से मिलेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. धामी को एक दिन पहले ही दिल्ली बुलावा भेजा गया था. माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना की स्थिति और पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ से तस्वीरें सामने आने के बाद स्थिति पर नियंत्रण, सहित कांवड़ यात्रा पर भी बातचीत हो सकती है.

पीएम से मिलेंगे सीएम धामी

कोटद्वार दौरे पर हरक
वन एवं ऊर्जी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत आज अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के दौरे पर रहेंगे और क्षेत्रीय लोगों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

कोटद्वार दौरे पर हरक

कांग्रेस का हल्लाबोल
प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ RT-PCR जांच घोटाला, किसानों की बदहाली जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज सीएम आवास कूच करेगी. सीएम आवास घेराव में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे.

कांग्रेस का हल्लाबोल

सीएम आवास का घेराव
आम आदमी पार्टी भी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. महंगाई और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ करेगी प्रदर्शन.

सीएम आवास का घेराव

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ गर्जना, तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है. आने वाले चार दिनों में भारी बारिश, तीव्र बौछार के कारण प्राकृतिक आपदा की आशंका के मद्देनजर चेतावनी जारी की गई है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

प्रधान संगठन का आंदोलन
कीर्तिनगर ब्लॉक मुख्यालय में प्रधान संगठन अपना विरोध जाहिर करेगा. 12 सूत्रीय मांगों के लिए प्रदेश प्रधान संगठन आंदोलनरत हैं.

प्रधान संगठन का आंदोलन

ठगी के विरोध में प्रदर्शन
मोटा ब्याज देने के नाम पर हुई 200 करोड़ की ठगी के मामले ने पीड़ित पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में करेंगे प्रदर्शन.

ठगी के विरोध में प्रदर्शन

लोक अदालत का आयोजन
उधम सिंह नगर जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर रुद्रपुर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. कोविड संक्रमण को देखते हुए अदालत फिजिकल और वर्चुअल दोनों ही तरीके से आयोजित होगी. सुलह समझौता के आधार पर तय होने वाले मामलों का निस्तारण किया जा सकेगा.

लोक अदालत का आयोजन

शनैश्चरी अमावस्या आज
शनैश्चरी अमावस्या के दिन स्नान-दान करने से कई गुना पुण्य मिलता है. पितृदोष, कालसर्प दोष की शांति के लिए, बाधाओं के निवारण के लिए यह अमावस्या बहुत श्रेष्ठ है. शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या शुभ फल देती है.

शनैश्चरी अमावस्या आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details