उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

नेशनल डॉक्टर्स डे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर्स कम्यूनिटी के एक कार्यक्रम को दोपहर 3 बजे संबोधित करेंगे. 'डिजिटल इंडिया' की शुरुआत के 6 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. उत्तराखंड के सरकारी और निजी स्कूलों में आज से एक बार फिर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू होंगी. पिथौरागढ़ में नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में संचार सेवा की बहाली को लेकर झूलाघाट के ग्रामीण जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 1, 2021, 7:00 AM IST

  • नेशनल डॉक्टर्स डे आज

देशभर में आज महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे सीएम डॉ. विधानचंद्र राय के जन्मदिन के रूप में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. केंद्र सरकार ने साल 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत की थी. इस दिन डॉक्टरों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही जीवन में डॉक्टरों के योगदान को सराहा जाता है.

नेशनल डॉक्टर्स डे
  • डॉक्टर्स कम्यूनिटी को पीएम का संबोधन

नेशनल डॉक्टर्स डे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर्स कम्यूनिटी के एक कार्यक्रम को दोपहर 3 बजे संबोधित करेंगे. भारतीय चिकित्सा संघ (Indian Medical Association) के डॉक्टरों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

डॉक्टर्स कम्यूनिटी को पीएम का संबोधन.
  • डिजिटल इंडिया लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम

'डिजिटल इंडिया' की शुरुआत के 6 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा ‘डिजिटल इंडिया’ के 2015 में लॉन्च होने के 6 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

डिजिटल इंडिया लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम
  • ऑनलाइन क्लास फिर शुरू

उत्तराखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद आज से एक बार फिर से स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से क्लासेस शुरू होंगी. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने आदेश जारी किया है.

आज से ऑनलाइन क्लासेस शुरु.
  • संचार सेवा बहाली को लेकर प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में संचार सेवा की बहाली को लेकर झूलाघाट के ग्रामीण जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही जिले में बंद सड़कों को खोलने और राहत कार्यों को तेजी से अंजाम देने के संबंध में जिलाधिकारी समीक्षा बैठक करेंगे.

संचार सेवा बहाली की मांग.
  • पर्यटन व्यवसायियों की पदयात्रा

हरिद्वार पर्यटन कार्यालय से खड़खड़ी श्मशान घाट तक एक यात्रा का आयोजन किया गया है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग इस यात्रा में शामिल होंगे. सुबह 9:30 बजे पर्यटन कार्यालय हरिद्वार के निकट रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर यात्रा शुरू की जाएगी.

पर्यटन व्यवसायियों की पदयात्रा.
  • मंत्री गणेश जोशी करेंगे कॉलेज का शुभारंभ

विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा मसूरी के घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज को उत्तराखंड अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय कॉलेज बनाए जाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी करेंगे शुभारंभ.

मंत्री गणेश जोशी.
  • डेयरी ब्रांड अमूल के बढ़े दाम

देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने आज से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये कीमतें आज से पूरे देश में एक साथ लागू होंगी.

डेयरी ब्रांड अमूल के बढ़े दाम.
  • SBI से कैश निकासी नियम में बदलाव

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने घोषणा की है कि आज से बैंक के ग्राहकों को बैंक एटीएम और ब्रांच से सिर्फ 4 निकासी की अनुमति होगी, यानी सिर्फ 4 निकासी फ्री होंगी. इसके बाद रुपए निकालने पर 15 रुपए चार्ज लगेगा और साथ में जीएसटी भी देना होगा. चेक बुक को लेकर भी नई सीमा तय की गई है. अब सिर्फ 10 चेक पन्नों का उपयोग फ्री कर सकते हैं. इससे अधिक के लिए चार्ज देना होगा.

SBI से कैश निकासी नियम में बदलाव.
  • लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन

आज से लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऑनलाइन आवेदन करें और घर से ही टेस्ट दे सकते हैं. टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस घर पहुंच जाएगा. बाद में स्थायी लाइसेंस के लिए वाहन चलाकर दिखाना होगा.

लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन.
  • इंटरनेशनल जोक डे

अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है. चुटकुले सुनाने का शौक रखने वालों के लिए यह दिन खास होता है, इस दिन लोग चुटकुले सुनाते हैं.

इंटरनेशनल जोक डे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details