उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सीएम तीरथ सिंह रावत हाईकमान के आदेश पर आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों के लिए वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर पंचायतीराज निदेशालय से संचालित होगा. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) आज सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे.

news today
न्यूज टूडे

By

Published : Jun 30, 2021, 7:01 AM IST

  • केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में कोविड-19 संबंधी हालात पर चर्चा होने की संभावना है. कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी की जा सकती है. आज शाम डिजिटल तरीके से बैठक होगी.

केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक.
  • CA अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त प्रयास पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को सीए परीक्षा (CA exams) आयोजित करने के संबंध में उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों पर आज एक नोट जमा करने का निर्देश दिया है. ताकि अदालत उचित निर्देश पारित कर सके और मामले का निपटारा कर सके.

सुप्रीम कोर्ट.
  • सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा

सीएम तीरथ सिंह रावत हाईकमान के आदेश पर आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सीएम तीरथ से उनके उपचुनाव लड़ने और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हाईकमान चर्चा कर सकता है.

सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा.
  • विभागीय कार्मिकों के लिए वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर

पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों के लिए वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर पंचायतीराज निदेशालय से संचालित होगा. इसमें सभी फील्ड कर्मचारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, कार्य अधिकारी व अभियंता शामिल होंगे.

वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर.
  • पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित शिविर में भाग लेने पहुंचेंगे. हरिद्वार के लालतप्पड़ में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा नवनिर्मित टिन शेड के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद कुकड़वाला देहरादून में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा नवनिर्मित बारातघर का लोकार्पण करेंगे.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.
  • शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार

सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) आज सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे.

7 बजे तक खुलेंगे बाजार.
  • पुस्तकालय घोटाला मामले में सुनवाई

हरिद्वार में हुए 16 पुस्तकालय घोटाले के मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता सच्चिदानंद डबराल ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, तत्कालीन डीएम, मुख्य विकास अधिकारी समेत कई अधिकारियों को पक्षकार बनाया है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किए थे.

पुस्तकालय घोटाला.
  • नशे के खिलाफ ज्ञापन

हरिद्वार में श्री परशुराम अखाड़ा हरिद्वार में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपेगा.

श्री परशुराम अखाड़ा.
  • पिथौरागढ़ डीएम की बैठक

कोरोना की तीसरी लहर के इंतजामों को लेकर पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आनंद स्वरूप अधिकारियों की बैठक लेंगे.

जिलाधिकारी आनंद स्वरूप
  • हावड़ा-काठगोदाम ट्रेन का संचालन शुरू

कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड के लिए निरस्त हुई ट्रेनों का संचालन 25 जून से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में ट्रेन नंबर-03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक स्पेशल आज से शुरू हो रही है.

हावड़ा-काठगोदाम ट्रेन.
  • किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन

मोदी सरकार की तरफ से छोटे किसानों के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख आज है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी 8वीं किश्त के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम pmkisan.gov.in पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.

किसान सम्मान निधि योजना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details