उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - तीरथ सिंह रावत

जम्मू-कश्मीर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अहम बैठक होगी. सीएम तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर का उद्घाटन करेंगे. फर्जी कोरोना टेस्ट मामले को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी. पढ़िए इसके अलावा देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Jun 24, 2021, 7:01 AM IST

  • कश्मीर पर PM मोदी की बैठक
    जम्मू-कश्मीर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अहम बैठक होने जा रही है.अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद राजनीतिक दलों के साथ यह पहली बैठक होगी. यह बैठक जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया को गति देने के लिए केंद्र की पहल का एक हिस्सा है.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  • पीएम मोदी 24 जून को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. ये बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित की गई है और इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • हेल्पलाइन की सीएम करेंगे शुभारंभ
    सीएम तीरथ सिंह रावत आज सचिवालय में उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर का उद्घाटन करेंगे.
    सीएम तीरथ सिंह रावत.
  • आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
    हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. आप आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है.
    आम आदमी पार्टी.

  • फिल्म सिटी निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण
    औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी नैनीताल में रहेंगे. इस दौरान गणेश जोशी पटवा डांगर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए भूमि आदि का निरीक्षण करेंगे.
    गणेश जोशी.

  • इंदिरा हृदयेश की तेरहवीं शामिल होंगे पूर्व सीएम
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंदिरा हृदयेश का आज पीपल पानी (तेरहवीं) होगी. तेरहवीं में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा कई जनप्रतिनिधि मंत्री और विधायक शामिल होंगे. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बीते 13 जून को निधन हुआ था.
    त्रिवेंद्र सिंह रावत.
  • ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा
    आज ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा है. यह पूर्णिमा कई मायनों में खास है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होने के कारण इस वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा विशेष होगी. इसके अतिरिक्त पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा, मिथुन एवं वृश्चिक राशि में होंगे, जिस कारण यह संयोग अतिविशिष्ट हो गया है.
    पूर्णिमा.

  • माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा इवेंट आज
    माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा इवेंट आज 24 जून को आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान कंपनी Windows 11 का ऐलान कर सकती है. इस इवेंट में कंपनी के सीईओ सत्य नडेला भी होंगे और माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर भी शिरकत करेंगे.
    माइक्रोसॉफ्ट इवेंट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details