उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज नरेंद्र नगर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में दीक्षांत परेड समारोह में हिस्सा लेंगे. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका. जानिए इसके अलावा देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

By

Published : Jun 17, 2021, 7:00 AM IST

आज क्या कुछ रहेगा खास
आज क्या कुछ रहेगा खास

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल दीक्षांत समारोह
दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज टिहरी जिले की नरेंद्र नगर विधानसभा का दौरा करेंगे. यहां सीएम पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में दीक्षांत परेड समारोह में हिस्सा लेंगे. डीजीपी अशोक कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 17 डीएसपी पुलिस की मुख्यधारा में शामिल होंगे.

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल दीक्षांत समारोह

चारधाम यात्रा पर महत्वपूर्ण बैठक
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर आज दोपहर 3 बजे सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

चारधाम यात्रा पर महत्वपूर्ण बैठक

मौसम अपडेट
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दून जिले में कहीं-कहीं बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

मौसम अपडेट

यतीश्वरानंद सुनेंगे जन समस्याएं
राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सुबह वेद मन्दिर आश्रम हरिद्वार में जन समस्याएं सुनेंगे और लोगों से मुलाकात करने के लिए उपस्थित रहेंगे.

यतीश्वरानंद सुनेंगे जन समस्याएं

विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर चुफाल
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल अपने विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट का दौरा करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर चुफाल

रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेंगे. पांच माह से बिना वेतन काम कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से रोडवेज की आर्थिक मदद के लिए 100 करोड़ रुपये की मांग थी, जिसमें सरकार ने हाथ खड़े कर दिए.

रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

जनता एक्सप्रेस 25 तक रद्द
देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस को 17 से 25 जून तक रद्द किया गया है. लखनऊ मंडल रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग के कारण गाड़ि‍यों को रद किया गया है, जिसमें वाराणसी से चलने वाली जनता एक्सप्रेस 16 से 25 जून तक और देहरादून से चलने वाली जनता एक्सप्रेस 17 से 25 जून तक रद्द रहेगी.

जनता एक्सप्रेस 25 तक रद्द

मूल्यांकन का फॉर्मूले कोर्ट में होगा पेश
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद सरकार द्वारा CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद छात्रों की मार्किंग के लिए 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 11वीं की वार्षिक परीक्षा के अंक और 12वीं के प्री-बोर्ड में प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट करने का विचार किया जा रहा है. इसी मुद्दे पर 13 सदस्यीय पैनल आज मूल्यांकन के फॉर्मूले के अंतिम रूप को सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकता है.

मूल्यांकन का फॉर्मूले कोर्ट में होगा पेश

विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस
दुनियाभर में आज विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस मनाया जा रहा है. विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस (डब्ल्यूडीसीडी) साल 1995 से मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बंजर और सूखे के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए जन जागरुकता को बढ़ावा देना है.

विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details