उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे ऑफ उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी VivaTech 2021 कार्यक्रम के 5वें संस्करण में वर्चुअल रूप से मुख्य भाषण देंगे. देश के सभी संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों को आज से खोलने जा रहा है. राज्य में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. केदारनाथ में 16 जून 2013 को दैवीय आपदा से हुई तबाही को 8 साल पूरे हो गए हैं. जानिए इसके अलावा देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

news today
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 16, 2021, 7:00 AM IST

VivaTech 2021 में पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी VivaTech 2021 कार्यक्रम के 5वें संस्करण में वर्चुअल रूप से मुख्य भाषण देंगे. पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद शामिल होंगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन ब्रैड स्मिथ और अन्य कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां भी इस इवेंट में शामिल होंगी.

VivaTech 2021 में पीएम का संबोधन

सभी स्मारक और संग्रहालय खुलेंगे
कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है जिसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) देश के सभी संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों को आज से खोलने जा रहा है. एएसआई 3,693 स्मारकों और 50 संग्रहालयों को फिर से खोलेगा.

सभी स्मारक और संग्रहालय खुलेंगे

मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. राज्य में अगले पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मानसून अलर्ट के साथ ही प्रदेश में भारी बारिश, तीव्र बौछार, गर्जन के साथ बारिश को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है.

मौसम अपडेट

केदारनाथ आपदा के 8 साल
केदारनाथ में 16 जून 2013 को दैवीय आपदा से हुई तबाही को 8 साल पूरे हो गए हैं. 16 जून 2013 की रात को केदारघाटी में जलप्रलय आई थी, जिसके बाद कई जिंदगियां मलबे में दफन हो गई थीं.

केदारनाथ आपदा के 8 साल

चारधाम यात्रा पर सुनवाई
चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है, जिसके बाद ही राज्य सरकार चारधाम यात्रा चलाने पर विचार करेगी. कोर्ट के फैसले के बाद सरकार चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने का निर्णय लेगी.

चारधाम यात्रा पर सुनवाई

उच्च शिक्षा विभाग की बैठक
विधानसभा में आज उच्च शिक्षा विभाग की बैठक होगी, जिसमें राज्य मंत्री धन सिंह रावत हिस्सा लेंगे और अधिकारियों के साथ शिक्षा संबंधी बैठक करेंगे.

उच्च शिक्षा विभाग की बैठक

खुलेंगे ताजमहल के दरवाजे
कोरोना संक्रमण के चलते बीते 16 अप्रैल से बंद ताजमहल को पूरे दो महीने के बाद आज खोला जाएगा. ताजमहल सहित संरक्षित स्मारक खोलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी की है. बीते साल भी 188 दिनों तक ताजमहल सैलानियों के लिए बंद किया गया था.

खुलेंगे ताजमहल के दरवाजे

बालेश्वर मंदिर खुलेगा
चंपावत का ऐतिहासिक बालेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर को बीते 16 अप्रैल से बंद कर दिया गया था. अब पुरातत्व सर्वेक्षण ऑफ इंडिया ने सभी मंदिरों को खोलने के निर्देश दिए हैं.

बालेश्वर मंदिर खुलेगा

पाताल भुवनेश्वर गुफा के द्वार खुलेंगे
पिथौरागढ़ जिले में तीन महीने से बंद प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के आज से फिर दर्शन हो सकेंगे. विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गुफा के द्वार खोले जाएंगे. श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा.

पाताल भुवनेश्वर गुफा के द्वार खुलेंगे

गोल्ड ज्वेलरी हॉलमार्क एक्ट
उत्तराखंड समेत देश के तमाम ज्वेलर्स शॉप में आज से केवल हॉल मार्किंग वाले सोने के आभूषण ही बेचे जा सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से देश भर में गोल्ड ज्वेलरी हॉलमार्क एक्ट लागू किया जा रहा है.

गोल्ड ज्वेलरी हॉलमार्क एक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details