मौसम अपडेट
दक्षिण पश्चिम मॉनसून तय समय से पहले ही उत्तराखंड पहुंच गया है. मानसून आने से राज्य के अन्य सभी जिलों में भी बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य में अगले पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली रहेंगे सीएम तीरथ
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज भी दिल्ली में रहेंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले सूचना प्रसारण, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनका पंचायती राज, कृषि एवं कृषक कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन, आवास व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात का कार्यक्रम है.
चारधाम यात्रा की शुरुआत
देवस्थानम बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आज से इस साल भी चारधाम यात्रा चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी. सभी श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा.
कैंची धाम स्थापना दिवस
आज नीम करौली बाबा द्वारा नैनीताल में स्थापित कैंची धाम का स्थापना दिवस है. उन्होंने 1964 में नैनीताल के पास पंतनगर में यह धाम बनाया था. एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स बाबा नीम करौली के भक्त रहे हैं. कोरोना के कारण इस साल मंदिर के गेट बंद रहेंगे.
IMA का नेशनल डिमांड डे