उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - आज की खबरें

उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज भी दिल्ली में रहेंगे. देवस्थानम बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आज से चारधाम यात्रा चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी. आज नीम करौली बाबा द्वारा नैनीताल में स्थापित कैंची धाम का स्‍थापना दिवस है. दिल्ली में 18 साल के आयु वर्ग से ऊपर वाले लोग अब रूसी वैक्सीन Sputnik V भी लगवा सकेंगे.

dehraudn
देहरादून

By

Published : Jun 15, 2021, 7:00 AM IST

मौसम अपडेट

दक्षिण पश्चिम मॉनसून तय समय से पहले ही उत्तराखंड पहुंच गया है. मानसून आने से राज्य के अन्य सभी जिलों में भी बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य में अगले पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम अपडेट.

दिल्ली रहेंगे सीएम तीरथ

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज भी दिल्ली में रहेंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले सूचना प्रसारण, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनका पंचायती राज, कृषि एवं कृषक कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन, आवास व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात का कार्यक्रम है.

सीएम तीरथ सिंह रावत.

चारधाम यात्रा की शुरुआत

देवस्थानम बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आज से इस साल भी चारधाम यात्रा चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी. सभी श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा.

चारधाम यात्रा.

कैंची धाम स्‍थापना दिवस

आज नीम करौली बाबा द्वारा नैनीताल में स्थापित कैंची धाम का स्‍थापना दिवस है. उन्‍होंने 1964 में नैनीताल के पास पंतनगर में यह धाम बनाया था. एप्‍पल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स, फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग से लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स बाबा नीम करौली के भक्‍त रहे हैं. कोरोना के कारण इस साल मंदिर के गेट बंद रहेंगे.

कैंची धाम स्‍थापना दिवस.

IMA का नेशनल डिमांड डे

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की सभी शाखाओं द्वारा देशभर में आज नेशनल डिमांड डे मनाया जाएगा. योगगुरु बाबा रामदेव के विवादित बयानों के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. आईएमए की कार्यकारिणी समिति सभी पहलुओं पर विचार करने और डॉक्टरों की चिंता, नाराजगी एवं एकजुटता प्रदर्शित करने के तहत यह विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगा.

IMA का नेशनल डिमांड डे.

दिल्ली वाले लगवा सकेंगे Sputnik V

दिल्ली में 18 साल के आयु वर्ग से ऊपर वाले लोग अब रूसी वैक्सीन Sputnik V भी लगवा सकेंगे. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में आज से रूस निर्मित कोरोना वैक्सीन ‘स्पुतनिक वी’ के मिलने की उम्मीद है.

रूसी वैक्सीन Sputnik V.

विश्व पवन दिवस

दुनियां भर में पवन ऊर्जा का उपयोग और उसकी शक्ति के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 15 जून को वैश्विक पवन दिवस या Global Wind Day मनाया जाता है. इसका आयोजन यूरोपियन विंड एनर्जी एसोसिएशन (EWEA) और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल (GWEC) करता है.

विश्व पवन दिवस.

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस

ये दिन हर साल 15 जून को मनाया जाता है. इस दिन को हर साल बुजुर्ग लोगों के साथ दुर्व्यवहार और पीड़ा के विरोध में आवाज उठाने के लिए मनाया जाता है.

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम.

सूर्य राशि परिवर्तन

आज से सूर्य देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य देव इस राशि में 16 जुलाई तक विराजमान रहेंगे. 15 जून से 16 जुलाई तक का समय मिथुन, सिंह, कन्या, मकर राशियों के लिए शुभ कहा जा सकता है.

सूर्य राशि परिवर्तन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details