उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा

सुबह 11 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर स्व. इंदिरा हृदयेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम तीरथ सिंह रावत इंदिरा हृदयेश के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इंदिरा हृदयेश के अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना होंगे. इसके अलावा जानिए आज क्या कुछ रहेगा खास.

news-today-of-uttarakhand
news-today-of-uttarakhand

By

Published : Jun 14, 2021, 7:00 AM IST

हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष का होगा अंतिम संस्कार
सोमवार सुबह 10 बजे हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में स्व. हृदयेश के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और 11 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष का होगा अंतिम संस्कार

हल्द्वानी जाएंगे सीएम तीरथ
सीएम तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी में इंदिरा हृदयेश के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके साथ ही पूरा उत्तराखंड कैबिनेट भी अंतिम संस्कार में शामिल होगा.

हल्द्वानी जाएंगे सीएम तीरथ

सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा
इंदिरा हृदयेश के अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली में सीएम उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा

मरुस्थलीकरण, भूमि ग्रेड घटने और सूखे पर पीएम का संबोधन
कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज टू द यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन’ (यूएनसीसीडी सीओपी) के 14वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में मरुस्थलीकरण, भूमि का ग्रेड घटने और सूखे पर उच्च स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

पीएम का संबोधन

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे
विश्व रक्तदान दिवस या विश्व रक्त दाता दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है. वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है.

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे

ABOUT THE AUTHOR

...view details