उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - news today of uttarakhand

आज ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. प्रदेश भर में मनाई जाएगी शनि जयंती और वट सावित्री व्रत. महेंद्र भाटी हत्यारोपी की जमानत पर सुनवाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 10, 2021, 7:01 AM IST

साल का पहला सूर्य ग्रहण
आज ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. साल 2021 का यह दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण होगा. इसके पहले 26 मई को चंद्रग्रहण लगा था. इसके 15 दिन बाद फिर दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.

साल का पहला सूर्य ग्रहण

शनि जयंती और वट सावित्री व्रत
आज ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या पर प्रदेश भर में मनाई जाएगी शनि जयंती और वट सावित्री व्रत. मान्यता है कि इस दिन शनिदेव की विधि पूर्वक उपासना करने से शनिजनित दोषों को कम किया जा सकता है. इसके अलावा आज वट सावित्री व्रत रखा जा रहा है. इस दौरान सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु व अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है.

वट सावित्री व्रत

नदियों में खनन मामले पर सुनवाई
उत्तराखंड में नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहे स्टोन क्रशर समेत नदियों में हो रहे खनन के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी.

खनन मामले पर सुनवाई

महेंद्र भाटी हत्यारोपी की जमानत पर सुनवाई
उत्तरप्रदेश के दादरी विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद करण यादव की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. विधायक की हत्या के बाद से करण यादव जेल में बंद है. जबकि पूर्व में हत्या के मुख्य आरोपी बाहुबली डीपी यादव को अंतरिम जमानत मिल चुकी है.

महेंद्र भाटी हत्यारोपी की जमानत पर सुनवाई

मौसम अपडेट
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज बारिश के आसार हैं. कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की बारिश होगी. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है.

मौसम अपडेट

ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर होगी बैठक
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए आज परीक्षा समिति की बैठक होगी. कोरोना काल में छात्रों को असाइनमेंट और सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी पर बात होगी.

ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर होगी बैठक

चीनी मिल का निरीक्षण
सितारगंज की बंद चीनी मिल का आज गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद निरीक्षण करेंगे. चार वर्षों से बंद चीनी मिल को सरकार ने पीपीपी मोड में चलाने का फैसला लिया है.

चीनी मिल का निरीक्षण

रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारी आज से अपनी कई मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेंगे. जबकि 19 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details