हरिद्वार दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. मेला अस्पताल और बर्फानी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद अधिकारियों के साथ करेंगे सीसीआर में बैठक.
हरिद्वार दौरे पर मुख्यमंत्री. मौसम अपडेट
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और गर्जन होने की संभावना है. हालांकि, आज कुछ राहत रहेगी. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
RBI मॉनिटरी पॉलिसी मीट
RBI की द्विमासिक समीक्षा बैठक आज हो सकती है. MPC के फैसलों के एलान की उम्मीद है. अहम दरों में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. रेपो रेट के 4 फीसदी पर ही बने रहने की संभावना है जबकि रिवर्स रेपो रेट के 3.35 फीसदी पर बरकरार रहने की उम्मीद है.
सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका
केंद्र सरकार की गोल्ड स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने की तीसरी सीरीज का आखिरी दिन आज. इसकी तीसरी सीरीज 31 मई से शुरू हुई है. इस गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज में RBI ने इसका इश्यू प्राइस 4889 रुपए प्रति ग्राम तय किया है. ऑनलाइन भुगतान करने पर 50 रुपए की छूट है.
सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका. न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल की वापसी
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल आज से 13 जून तक अमेरिका में वर्जुअली होगा. इस बार इस समारोह का मुख्य आकर्षण महात्मा गांधी, सत्यजित रे और सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित फिल्में होंगी. इस वर्ष इस समारोह के पास 58 फिल्में हैं जिनमें से 31 फीचर फिल्में और 27 लघु फिल्में हैं.
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल की वापसी.