सेवा कार्य शुरू करेंगे भाजपाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज से उत्तराखंड के सभी 16674 गांवों में भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्य शुरू करेंगे. पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रदेश कार्यालय से वर्चुअली इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की है.
सेवा कार्य शुरू करेंगे भाजपाई. अल्मोड़ा को सीएम की सौगात
सीएम तीरथ सिंह रावत आज अल्मोड़ावासियों को सौगात देंगे. दोपहर 1 बजे सीएम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू बेड का उद्घाटन करेंगे.
अल्मोड़ा को सीएम की सौगात. बारिश का यलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. आज टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी. मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.
कांग्रेस का उपवास कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर सुबह 11 बजे से 12 तक कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में सरकार के विरोध में उपवास किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं और लगातार बढ़ती महंगाई का विरोध जताएंगे.
कांग्रेस का उपवास कार्यक्रम. दो दिन चलेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस
कोरोना महामारी के कारण सप्ताह में तीन दिन चलने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 04126 अब सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलेगी, जिसमें वह रविवार व बुधवार को काठगोदाम से देहरादून के लिए रवाना होगी. नए नियम आज से लागू होंगे.
दो दिन चलेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रे. मिल सकता है मुफ्त LPG कनेक्शन
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों और प्रवासी मजदूरों को एक करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने की शुरुआत कर सकती है. उम्मीद है कि आज पेट्रोलियम मंत्रालय इसी दिन से मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण शुरू कर सकता है.
मिल सकता है मुफ्त LPG कनेक्शन. हिंदी पत्रकारिता दिवस
आज के दिन ही पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 ई. में देश का पहला हिन्दी अखबार 'उदंत मार्तण्ड' का प्रकाशन शुरू किया था. इसी दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.