- ‘यास’ तूफान का अलर्ट
चक्रवाती तूफान ताउते के बाद देश के पूर्वी तट से सटे बंगाल की खाड़ी में ‘यास’ तूफान की आने का अलर्ट जारी हुआ है. अंडमान निकोबार से लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को आज से समंदर में न जाने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही इस दौरान कॉमर्शियल-जहाज और कार्गो-शिप्स को भी अलर्ट जारी किया गया है.
- एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप
भारतीय मुक्केबाजी टीम एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए आज दुबई के लिए रवाना होगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 24 मई को होगी जबकि ड्रॉ 23 मई को होगा.
- कांग्रेस का सेवा सप्ताह
सेवा सप्ताह के तहत कांग्रेस रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है. आज कर्णप्रयाग में कांग्रेस के शिविर आयोजित होंगे. इसके अलावा सेवा सप्ताह में कांग्रेस लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम भी करेगी. मेडिकल किट के अलावा मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जाएगा.
- बाबा मद्महेश्वर की डोली करेगी प्रस्थान