जिलाधिकारियों से बातचीत का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालत को लेकर आज दूसरे दिन भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. आज पीएम देश के 10 राज्यों और 54 जिलाधिकारियों के साथ बात करेंगे. आज पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल रहेंगे.
चक्रवाती तूफान ताउते का कहर जारी
चक्रवाती तूफान ताउते अब कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान अभी अमरेली के पास केंद्रित है. इसकी हवा की गति अभी 95 से 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, कमजोर पड़ने पर इसकी तीव्रता 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. आज ये तूफान नॉर्थ ईस्ट की तरफ यानि राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर पहुंचेगा. राजस्थान में इसकी हवा की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
उत्तराखंड में भी मौसम अलर्ट
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज तेज बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है. सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने की चेतावनी दी गई है. देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि होने की संभावना है.
सेवा सप्ताह का आयोजन