उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

फटाफट अंदाज में जानिए आज देश-प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.

news-today-of-uttarakhand
जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : May 18, 2021, 7:01 AM IST

  • जिलाधिकारियों से पीएम लेंगे फीडबैक


कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. ये बैठक दो ग्रुप में होगी. पहली बैठक आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होगी. 9 राज्यों के 46 जिला अधिकारियों के साथ पीएम बैठक करेंगे, जबकि 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिला अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे.

जिलाधिकारियों से पीएम लेंगे फीडबैक
  • चक्रवाती तूफान तौकते का बवंडर

चक्रवाती तूफान तौकते के और जोर पकड़ने की आशंका के मद्देनजर गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ये गुजरात तट की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है इसको लेकर एजेंसियां बेहद ही अलर्ट मोड पर हैं. गुजरात के नागरिकों को अपने घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध किया गया है.

चक्रवाती तूफान तौकते का बवंडर
  • ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के अधिकांश दूरस्त पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसे देखते हुए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जनपद के अनेक स्थानों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कुछ मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है.

ऑरेंज अलर्ट जारी
  • आज खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

आज ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 4:15 बजे 6 महीने के लिए खुलेंगे भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट. प्रशासन की ओर से सिर्फ पूजा पद्धति से जुड़े लोग व हक-हकूकधारियों को ही बदरीनाथ धाम में जाने की अनुमति दी गई है. मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.

आज खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
  • स्वयंभू लिंग पर स्वर्ण मुकुट पहनाया जाएगा

आज केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय आराध्य भगवान भैरवनाथ के कपाट खुलने के साथ ही भगवान केदारनाथ की सायंकालीन आरती भी शुरू हो जाएगी. इसी दिन आराध्य के स्वयंभू लिंग पर नए स्वर्ण मुकुट को भी सुशोभित किया जाएगा. रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा 900 ग्राम के इस स्वर्ण मुकुट के संरक्षण की जिम्मेदारी देवस्थानम बोर्ड को सौंपी गई है.

स्वयंभू लिंग पर स्वर्ण मुकुट पहनाया जाएगा
  • गंगा सप्तमी आज

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल की सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में विराजमान हुई थीं. इसलिए ये दिन गंगा संप्तमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से भक्तों के पाप कर्मों का नाश होता है.

गंगा सप्तमी आज
  • विश्व संग्रहालय दिवस

हर वर्ष 18 मई को विश्व स्तर पर संग्रहालय दिवस मनाया जाता है. साल 1983 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने संग्रहालय की विशेषता और महत्व को दर्शाते हुए इसे 18 मई को संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया था.

विश्व संग्रहालय दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details