- जिलाधिकारियों से पीएम लेंगे फीडबैक
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. ये बैठक दो ग्रुप में होगी. पहली बैठक आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होगी. 9 राज्यों के 46 जिला अधिकारियों के साथ पीएम बैठक करेंगे, जबकि 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिला अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे.
- चक्रवाती तूफान तौकते का बवंडर
चक्रवाती तूफान तौकते के और जोर पकड़ने की आशंका के मद्देनजर गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ये गुजरात तट की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है इसको लेकर एजेंसियां बेहद ही अलर्ट मोड पर हैं. गुजरात के नागरिकों को अपने घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध किया गया है.
- ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के अधिकांश दूरस्त पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसे देखते हुए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जनपद के अनेक स्थानों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कुछ मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है.
- आज खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट