कांग्रेस कार्य समिति की बैठक
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी, जिसमें चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा.
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हिमंत बिस्व लेंगे शपथ
असम के नए मुख्यमंत्री होंगे बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा. गुवाहाटी के श्रीमंता शंकरदेव कलाक्षेत्र में दोपहर 12 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
किसानों का क्रांति दिवस
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 1857 में 10 मई को हुई थी, इस दिन को संयुक्त किसान मोर्चा आज क्रांति दिवस मनाएगा. कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा ध्यान.
आज से 18+ आयु वर्ग का वैक्सीनेशन
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन आज से लगाई जाएगी. शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड पहुंच गई थी. प्रदेश में करीब इस वर्ग के 50 लाख लोगों को वैक्सीन निशुल्क लगेगी.
आज से 18+ आयु वर्ग का वैक्सीनेशन मुख्यमंत्री का कुमाऊं दौरा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी और अल्मोड़ा के दौरे पर रहेंगे. यहां मिनी स्टेडियम में बनाए गये कोविड केयर सेंटर में 18+ नागरिकों के वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में DRDO द्वारा 500 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अल्मोड़ा बेस अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. शाम को नैनीताल राजभवन पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री का कुमाऊं दौरा 18+ टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सुबह 11 बजे, छावनी परिषद अस्पताल, गढ़ी कैंट, देहरादून में 18-45 वर्ष तक के नागरिकों को लगने वाली कोविड टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे.
18+ टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे गणेश जोशी देहरादून में बैठक करेंगे हरक
कोटद्वार दौरे से लौटे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज राजधानी देहरादून में ही रहेंगे. अपने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
देहरादून में बैठक करेंगे हरक हरिद्वार में एंटीबॉडी टेस्टिंग
मिशन हौंसला के अंतर्गत आज हरिद्वार कंट्रोल रूम में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुलिस अधिकारियों की एंटीबॉडी टेस्टिंग करवाई जाएगी, जिससे प्लाज्मा डोनेशन का डाटाबेस बनाया जाएगा.
हरिद्वार में एंटीबॉडी टेस्टिंग