तीसरी बार सीएम बनेंगी 'दीदी'
ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों ने ममता बनर्जी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना है.
तीसरी बार सीएम बनेंगी 'दीदी'. बीजेपी का देशव्यापी धरना
पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम के बाद बंगाल के आरामबाग और कूचबिहार में हुई हिंसा के विरोध में बीजेपी देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. बीजेपी ने हिंसा के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी का देशव्यापी धरना. सीएम तीरथ का उत्तरकाशी दौरा
सीएम तीरथ सिंह रावत आज उत्तरकाशी के दौरे पर रहेंगे. जहां वो गंगोत्री के पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सीएम तीरथ का उत्तरकाशी दौरा. उत्तरकाशी में रहेंगे गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगे, यहां अधिकारियों के साथ बैठक और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे साथ ही वो आपदाग्रस्त गांव भी जा सकते हैं. इसके साथ ही गंगोत्री विधायक गोपाल रावत की तेरहवीं में भी शामिल होंगे.
उत्तरकाशी में रहेंगे गणेश जोशी. श्रीनगर दौरे पर पेयजल मंत्री
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल श्रीनगर दौरे पर रहेंगे. यहां वो श्रीनगर दौरा मेडिकल कॉलेज में बैठक करेंगे.
श्रीनगर दौरे पर पेयजल मंत्री. पिथौरागढ़ जिलाधिकारी लेंगे बैठक
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आनंद स्वरूप जिले में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे, इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी लेंगे बैठक. राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नैनीताल जिले के करीब एक लाख तीस हजार कार्ड धारकों को आज से प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन मिलने जा रहा है. योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड (सफेद कार्ड) के अलावा अंत्योदय कार्ड (लाल कार्ड) धारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल उपलब्ध कराया जाना है.
राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन. विश्व मिडवाइफ दिवस
5 मई को हर साल विश्व मिडवाइफ दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान एक महिला का ख्याल रखने वाली मिडवाइफ के समर्पण को सम्मान देना है.