उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Election result

रविवार 2 मई को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे. सल्ट उपचुनाव में आज होगा प्रत्याशी की किस्तम का फैसला. आज ही घोषित किए जाएंगे उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे. चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बाद आज कोई पार्टी जीत के बाद नहीं मना पाएगी जश्न.

news today
news today

By

Published : May 2, 2021, 7:02 AM IST

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे

पश्चिम बंगाल की 294 सीटों, तमिलनाडु की 234 सीटों, केरल की 140 सीटों, असम की 126 सीटों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे.

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे

सल्ट सीट का नतीजा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव का नतीजा भी आज आएगा. मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के बीच है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी.

सल्ट सीट का नतीजा

यूपी पंचायत चुनाव नतीजे

आज ही घोषित किए जाएंगे उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत चुनावों की मतगणना पर रोक लगाने से इनकार किए जाने के बाद मतगणना की इजाजत दी है.

यूपी पंचायत चुनाव नतीजे

विजय जुलूस नहीं

चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बाद आज कोई पार्टी जीत के बाद नहीं मना पाएगी जश्न. इसके साथ ही रिटर्निंग अफसर से जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए उम्मीदवार या उसके किसी प्रतिनिधि के साथ 2 से ज्यादा लोगों के जाने पर भी रोक रहेगी.

विजय जुलूस पर रोक.

आईपीएल डबल मुकाबले

आईपीएल में आज डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच शाम 3:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के हीच होगा.

आईपीएल डबल मुकाबले

मंत्री गणेश जोशी लेंगे बैठक

सुबह 11 बजे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी देहरादून में अधिकारियों से बैठक करेंगे. सैनिकों और बुजुर्गों से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बातचीत.

मंत्री गणेश जोशी लेंगे बैठक

कोविड सेंटर में रहेंगे मदन कौशिक

हरिद्वार रहेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक. कोविड को लेकर तमाम संस्थाओं से करेंगे बातचीत. सल्ट उपचुनाव के नतीजे पर भी रखेंगे नजर.

कोविड सेंटर में रहेंगे मदन कौशिक

अधिकारियों संग बैठक करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सेफ हाउस से प्रदेशभर के अधिकारियों संग कोविड स्थिति और जनजागरुक अभियान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

अधिकारियों संग बैठक करेंगे सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details