18+ उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन
आज एक मई से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति के लिए वैक्सीनेशन ओपन हो जाएगा. हालांकि, वैक्सीन न पहुंच पाने को लेकर उत्तराखंड में इस पर संशय बना हुआ है.
पूरे नैनीताल जिले में कर्फ्यू
नैनीताल जिला प्रशासन ने आज से पूरे जिले में अगले आदेश तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किए हैं. इसके पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम, रामनगर और लालकुंआ शहर में तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक पूरे जिले में लागू कर दिया गया है.
बदल जाएंगे गैस सिलिंडर के दाम
सरकारी तेल कंपनियां हर माह की एक तारीख को गैस सिलिंडर के दामों में बदलाव करती हैं. आज गैस के नए दाम तय किए जाएंगे. ऐसी स्थिति में गैस सिलिंडर के दाम बदल जाएंगे.