राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस आज
हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. 1993 में इस दिन से 73वां संविधान अधिनियम लागू हुआ था. इस एक्ट को 1992 में पारित किया गया था.
प्रधानमंत्री का संबोधन
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. देश को संबोधित करने के साथ देश के 30 राज्य के 313 चयनित ग्राम पंचायतों के बीच पुरस्कार भी बांटे जाएंगे.
पिथौरागढ़ को मिलेगा सम्मान
पंचायती राज दिवस पर उत्तराखंड से प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत पिथौरागढ़ को दिया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्रीय पंचायत द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल और क्षेत्र पंचायत जखोली रुद्रप्रयाग को भी पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. इस बार यह धनराशि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सभी पंचायतों के खाते में भेजी जाएगी.
कांग्रेस का डिजिटल चैनल
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कांग्रेस के डिजिटल चैनल 'आईएनसी टीवी' पर शुरू होगा कार्यक्रमों का औपचारिक रूप से प्रसारण. फिलहाल चैनल पर रोजाना आठ घंटे का सीधा प्रसारण होगा.