उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - OPD closed in AIIMS Delhi

पश्चिम बंगाल राज्य में छठवें चरण के लिए कुल 43 सीटों पर मतदान होगा. एम्स में आज से ओपीडी सर्विस दो हफ्तों तक बंद रहेगी. यूपी के दादरी से विधायक महेंद्र भाटी की हत्या मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जानिए इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

News Today
News Today

By

Published : Apr 22, 2021, 7:01 AM IST

बंगाल चुनाव
पश्चिम बंगाल राज्य में छठवें चरण के लिए कुल 43 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर 24 परगना की कुल 17, पूर्व बर्दवान के 8, नदिया व उत्तर दिनाजपुर के 9-9 सीटों पर मतदान होगा.

बंगाल चुनाव

दिल्ली एम्स में OPD बंद
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद एम्स में आज से ओपीडी सर्विस दो हफ्तों तक बंद रहेगी. इसके अलावा इस दौरान नॉन-कोविड मरीजों को भी भर्ती नहीं किया जाएगा. सिर्फ सीरियस पेशेंट एडमिट होंगे.

दिल्ली एम्स में OPD बंद

महेंद्र भाटी हत्याकांड सुनवाई
यूपी के दादरी से विधायक महेंद्र भाटी की हत्या में शामिल परिणित भाटी, करण यादव, पाल सिंह समेत अन्य की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. पूर्व में हाई कोर्ट द्वारा मुख्य आरोपी डीपी यादव को अंतरिम जमानत दी गई है.

महेंद्र भाटी हत्याकांड सुनवाई

शादियों के शुभ मुहूर्त
करीब एक महीने बाद आज से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. 18 अप्रैल को शुक्र उदय होने के बाद 14 मई को पड़ने वाली अक्षय तृतीया पर इस सीजन की सबसे ज्यादा शादियां होंगी.

शादियों के शुभ मुहूर्त

वर्ल्ड अर्थ डे
आज विश्व पृथ्वी दिवस है. साल 1970 में अमेरिकी सीनेटर गेयलोर्ड नेल्सन ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम जनता को जागरुक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत की थी. जिसके बाद विश्व भर के कई देशों में हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.

वर्ल्ड अर्थ डे

आईपीएल मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज अपने चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो दोनों मैच आरसीबी ने जीते थे. आज एक ही मैच खेला जाएगा. मुंबई में शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होगा.

आईपीएल मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details