सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे पीएम
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है. ऐसे में पीएम मोदी आज शाम 6.30 बजे भारत में कोविड की स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे.
सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे पीएम सीएम तीरथ होंगे शामिल
कोरोना वायरस को लेकर होने वाली पीएम मोदी की बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत भी शामिल होंगे.
राम कथा में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत टिहरी के घनसाली में चल रही राम कथा में शामिल होंगे. वहीं, इससे पहले सीएम गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती प्रकाश पर्व पर वर्चुअली शामिल होंगे.
राम कथा में शामिल होंगे सीएम डीजीपी करेंगे डीप ब्रीफ्रिंग
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार कुंभ आयोजन के मद्देनजर हरिद्वार में 15 हजार सुरक्षा फोर्स की डीप ब्रीफ्रिंग करेंगे. इस दौरान डीजीपी सुबह से दोपहर तक हरिद्वार में रहेंगे. केंद्र और राज्य की पुलिस का कहां-कहां शाही स्नान के दौरान डेप्लॉयमेंट करना है इसको लेकर ब्रीफिंग होगी.
डीजीपी करेंगे डीप ब्रीफ्रिंग वन मंत्री का कोटद्वार दौरा
वन मंत्री हरक सिंह रावत आज कोटद्वार के दौरे पर रहेंगे. जहां वो वनाग्नि को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
वन मंत्री का कोटद्वार दौरा मदन कौशिक का उत्तरकाशी दौरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उत्तरकाशी के दौरे पर रहेंगे. जहां वो अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
मदन कौशिक का उत्तरकाशी दौरा कुंभ में शंकराचार्य का प्रवेश
हरिद्वार कुंभ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर व द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का प्रवेश होगा. शंकराचार्य की प्रवेश यात्रा दोपहर 2 बजे से परशुराम चौक से आरंभ होकर चंडी टापू, नीलधारा स्थित श्री शंकराचार्य शिविर पहुंचेगी.
कुंभ में शंकराचार्य का प्रवेश रोडवेज कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई
रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न मिलने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर होगी सुनवाई. रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन ने याचिका दायर की है.
रोडवेज कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई तकनीकी बेरोजगारों का सचिवालय कूच
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तकनीकी बेरोजगार सचिवालय कूच करने जा रहे हैं. तकनीकी बेरोजगार कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंताओं के पदों पर भर्ती की राह देख रहे हैं, लेकिन मांग पूरी न होने के चलते आज सचिवालय घेराव करेंगे.
तकनीकी बेरोजगारों का सचिवालय कूच दिव्यांग प्रीमियर लीग
आईपीएल की तर्ज पर दुबई में आयोजित हो रही डीपीएल यानी दिव्यांग प्रीमियर लीग में उत्तराखंड के 3 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. रुद्रपुर निवासी हरीश चौधरी और सूर्य प्रताप भंडारी गुजरात टीम की तरफ दुबई में खेलेंगे. जबकि चमोली से हरेंद्र रावत भी भाग ले रहे हैं. डीपीएल के मैच यूएई स्थित दुबई और शारजाह के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.