- भागवत पहुंचेंगे हरिद्वार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज हरिद्वार पहुंचेंगे. कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
- कुंभ पर समीक्षा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आइसोलेशन में रहते हुए कुंभ मेले की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे. सीएम अल्मोड़ा स्थित सल्ट विधानसभा की जनता से वर्चुअली जुड़कर संवाद कर सकते हैं.
- सल्ट उपचुनाव प्रचार
अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा के लिए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के समर्थन में भाकुनीखट्टा, कुणीधार में सुबह 11 बजे से महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. राज्यमंत्री रेखा आर्य व बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा रहेंगी मौजूद.
- उपचुनाव पर चर्चा करेगी सपा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सल्ट उपचुनाव को लेकर पार्टी की भूमिका पर अपनी राय रखेंगे. समाजवादी पार्टी आगामी 24 अप्रैल को रुद्रपुर में होने जा रहे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रही है, जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष सचान पार्टी की अग्रिम रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.
- कुंभ को लेकर मॉक ड्रिल
कुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट कुंभ क्षेत्र के तीनों थानों की पुलिस के साथ ट्रैफिक को लेकर मॉक ड्रिल करेंगी.
- ओल्ड इज गोल्ड नाइट
मशहूर किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश, एसपी बाला सुब्रमण्यम जैसे गायकों की समृति में देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में ओल्ड इज गोल्ड नाइट आयोजित होगी. डीजीपी अशोक कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
- बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई
कुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई निकाली जाएगी. कुंभ मेले के दौरान अखाड़े की पेशवाई मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है.
- सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी भारतीय सेना
भारतीय सेना बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती और इसके मुक्ति आंदोलन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बांग्लादेश में एक सैन्य अभ्यास में भाग लेगी. बांग्लादेश में 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शांतिर ओगरोशेना (फ्रंटरनर ऑफ पीस) नामक बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाएगा.
- गुजरात में टिकैत का सम्मेलन
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ पिछले कई महीनों में से आंदोलनरत किसान नेता राकेश टिकैत आज पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में किसान सम्मेलन करेंगे.
- जेईई मेन अप्रैल सेशन
जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज है. रात 11.50 बजे रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक साइट nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. सीएम तीरथ सिंह रावत कुंभ मेले की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे. देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में ओल्ड इज गोल्ड नाइट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today