उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

news-today-of-uttarakhand
news-today-of-uttarakhand

By

Published : Mar 26, 2021, 7:01 AM IST

  • किसानों का भारत बंद

केंद्रीय कृषि बिलों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्लान पर आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें, मॉल और संस्थान बंद रहेंगे. सड़कें और ट्रेनें जाम की जाएगी. भारत बंद में उत्तराखंड के किसान भी शामिल होंगे. काशीपुर के जेल रोड से मुख्य बाजार होते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

किसानों का भारत बंद.
  • किसानों की महापंचायत

देहरादून के पछुवादून के हरबर्टपुर इलाके में राकेश टिकैत किसानों की महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं.

किसानों की महापंचायत.
  • सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में वह एहतियातन होम क्वारंटीन हैं. इसी बीच सीएम लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. आज सीएम कुंभ व्यवस्थाओं को लेकर मीडिया के सामने सरकार का पक्ष रखेंगे.

सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  • कुंभ कार्यों की निगरानी

मुख्य सचिव ओम प्रकाश आज से तीन दिन तक हरिद्वार में रहेंगे. मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली भी हरिद्वार में रहेंगे. हरिद्वार में रहकर कुंभ के कार्यों का जायजा लेंगे.

कुंभ कार्यों की निगरानी.
  • बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा

सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा कर सकती है प्रत्याशी की घोषणा. सुबह 11 बजे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा.
  • कांग्रेस प्रत्याशी पर मंथन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली में रहेंगे. सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी पर मंथन.
  • धन सिंह का श्रीनगर दौरा

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर दौरे पर रहेंगे, यहां मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल कोर्स का उद्घाटन करेंगे.

धन सिंह का श्रीनगर दौरा.
  • कृषि मंत्री की अहम बैठक

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आज कृषि विभाग की अहम बैठक लेंगे और अधिकारियों संग चर्चा करेंगे.

कृषि मंत्री की अहम बैठक.
  • डीएम का जनता दरबार

देहरादून जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव आज सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 तक जनता दरबार लगाएंगे. आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित गति से मौके पर निस्तारण किया जाएगा. जनता दरबार जिला कार्यालय स्थित डीएम कक्ष में हर सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को लगाया जाएगा.

डीएम का जनता दरबार.
  • रोजगार मेला

प्रदेश के युवाओं के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस लघु रोजगार मेले में 6 नामी कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. यह लघु रोजगार मेला देहरादून सर्वे चौक के कार्यालय में आयोजित होगा.

रोजगार मेला.
  • आवेदन की आखिरी तारीख

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूकेएसएसएससी) में अलग-अलग विभागों में अकाउंट्स से संबंधित 541 पदों की भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आज लास्ट डेट.

आवेदन की आखिरी तारीख.
  • पीएम की विदेश यात्रा

कोरोना की शुरुआत के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा. आज से दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश जाएंगे. इस दौरान वह बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस और इसके संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जन्मशती समारोह में शिरकत करेंगे.

पीएम की विदेश यात्रा.
  • निकिता हत्याकांड में फैसला

फरीदाबाद के चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड केस में आएगा फास्ट ट्रैक अदालत का फैसला. दोषी तौसीफ और रेहान को सजा का ऐलान.

निकिता हत्याकांड में फैसला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details