- किसानों का भारत बंद
केंद्रीय कृषि बिलों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्लान पर आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें, मॉल और संस्थान बंद रहेंगे. सड़कें और ट्रेनें जाम की जाएगी. भारत बंद में उत्तराखंड के किसान भी शामिल होंगे. काशीपुर के जेल रोड से मुख्य बाजार होते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
- किसानों की महापंचायत
देहरादून के पछुवादून के हरबर्टपुर इलाके में राकेश टिकैत किसानों की महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं.
- सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में वह एहतियातन होम क्वारंटीन हैं. इसी बीच सीएम लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. आज सीएम कुंभ व्यवस्थाओं को लेकर मीडिया के सामने सरकार का पक्ष रखेंगे.
- कुंभ कार्यों की निगरानी
मुख्य सचिव ओम प्रकाश आज से तीन दिन तक हरिद्वार में रहेंगे. मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली भी हरिद्वार में रहेंगे. हरिद्वार में रहकर कुंभ के कार्यों का जायजा लेंगे.
- बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा
सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा कर सकती है प्रत्याशी की घोषणा. सुबह 11 बजे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
- कांग्रेस प्रत्याशी पर मंथन
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली में रहेंगे. सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे.
- धन सिंह का श्रीनगर दौरा