उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

आज दुनियाभर में विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रव्यापी 'कैच द रेन' अभियान का शुभारंभ करेंगे. वहीं, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज बागेश्वर जिले के भ्रमण पर रहेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Mar 22, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 7:36 AM IST

  • विश्व जल दिवस आज
    आज दुनियाभर में मनाया जा रहा विश्व जल दिवस. इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है.
    विश्व जल दिवस

  • कैच द रेन अभियान की शुरुआत
    विश्व जल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रव्यापी 'कैच द रेन' अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह अभियान देश के 718 जिलों में एक साथ शुरू किया जाएगा. बारिश की हर बूंद के संचय के लक्ष्य के साथ 22 मार्च से 30 नवंबर तक ये कार्यक्रम चलाया जाएगा.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • बैंक से जुड़े बिल हो सकते हैं पेश
    भाजपा ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए आज सदन में उपस्थित रहने को लेकर व्हिप जारी किया है. आज के दिन इंफ्रास्ट्रक्चर फंडिंग के लिए नए बैंक बनाने से जुड़े बिल ला सकती है सरकार. इसके अलावा दो अन्य बिल लाने की तैयारी है.
    लोकसभा.

  • मदन कौशिक का बागेश्वर दौरा
    भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज बागेश्वर जिले के भ्रमण पर रहेंगे. कौशिक सुबह 11 बजे डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में उतरेंगे, जिसके बाद डाक बंगले से पार्टी कार्यालय तक कार्यकर्ता जुलूस निकालेंगे और पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
    मदन कौशिक.

  • पंतनगर विश्वविद्यालय में रहेंगी राज्यपाल
    प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सुबह 10 बजे से दोपहर 12:55 बजे तक जीबी पंत विवि में रहेंगी. वहां किसान मेले का शुभारंभ करेंगी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य. इसके बाद राज्यपाल शाम चार बजे बजे पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगी.
    बेबी रानी मौर्य.

  • बेरोजगारों का सचिवालय कूच
    उत्तराखंड में पीसीएस की भर्ती न होने से नाराज बेरोजगार. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लचर प्रक्रिया से हैं नाराज. प्रदेशभर के बेरोजगार एकत्रित होकर सचिवालय कूच करेंगे.
    सचिवालय कूच.

  • कार्य बहिष्कार करेंगे राजस्व कर्मचारी
    चंपावत में राजस्व कर्मचारी ने विभाग के कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्य संपादित करने के आदेश का विरोध किया है. विरोध में संगठन आज से कार्य बहिष्कार पर रहेगा. इस संबंध में संगठन ने डीएम को पत्र भेजा है. आदेश निरस्त नहीं होने पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन की तैयारी.
    कार्य बहिष्कार.

  • कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी करेंगे समीक्षा बैठक
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज विधानसभा में दोपहर 12 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र मसूरी में पेयजल और लोनिवि विभाग की करेंगे समीक्षा बैठक.
    गणेश जोशी.

  • दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या 'विरासत' का आगाज
    अल्मोड़ा में दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या 'विरासत' कार्यक्रम का शाम 6 बजे से आगाज. सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण व संवर्धन देने के उद्देश्य अल्मोड़ा के 'रैमजे इण्टर कॉलेज' के प्रांगण होगा आयोजन.
    सांस्कृतिक संध्या.

  • आज कोटद्वार में रहेंगे हरदा
    पूर्व मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे कोटद्वार, सुबह 11 बजे मीडिया से करेंगे बातचीत, जिसके बाद पुल निर्माण की मागं को लेकर धरना पर बैठे जुवा गांव के ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात.
    हरीश रावत.

  • लास्ट एग्जाम आज
    उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शीतकालीन सत्र 2020 और ग्रीष्मकालीन सत्र 2019-20 के सितंबर से वंचित परीक्षार्थियों के एग्जाम आज संपन्न हो रहे हैं. करीब 18,000 छात्रों ने लिया है परीक्षा में भाग.
    उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय.
Last Updated : Mar 22, 2021, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details