उत्तराखंड

uttarakhand

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Mar 16, 2021, 7:01 AM IST

सीएम तीरथ सिंह रावत आज उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही शाम 4 बजे कोरोना टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

news-today-of-uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

  • उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के कार्यक्रम में सीएम
    सीएम तीरथ सिंह रावत सुबह 11.30 बजे उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे.
    उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के कार्यक्रम में सीएम.
  • सीएम की समीक्षा बैठक
    सीएम तीरथ सिंह रावत शाम 4 बजे सचिवालय में कोरोना टीकाकरण को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे.
    सीएम की समीक्षा बैठक.
  • गैरसैंण में कांग्रेस की बैठक
    उत्तराखंड में भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का बैठकों का दौर आज से शुरू हो गया है. कांग्रेस की गैरसैंण में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बूथ कमेटियों के साथ प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बैठक करेंगे.
    गैरसैंण में कांग्रेस की बैठक.
  • निजीकरण के विरोध में हड़ताल
    दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में नौ यूनियनों की संयुक्त फोरम का आंदोलन जारी है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) की ओर से निकाली जाएगी रैली. अखिल भारतीय स्तर के घटक बैंक संगठनों के आह्वान पर उत्तराखंड में भी राष्ट्रीयकृत बैंकर्स हड़ताल में शामिल हैं.
    निजीकरण के विरोध में हड़ताल.
  • बाल आयोग का राष्ट्रीय सेमिनार
    बच्चों के नशे को लेकर राज्यों की स्थिति पर आयोग का राष्ट्रीय सेमिनार देहरादून में शुरू होगा. जिसमें विभिन्न राज्यों से आयोग के अध्यक्ष शामिल होंगे.
    बाल आयोग का राष्ट्रीय सेमिनार.
  • मंत्री गणेश जोशी अधिवेशन में लेंगे भाग
    उत्तराखंड बाल अधिकारी संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने को लेकर आयोजित अधिवेशन में गणेश जोशी भाग लेंगे.
    गणेश जोशी अधिवेशन में लेंगे भाग.
  • जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
    हर घर नल-हर घर जल योजना के तहत एक रुपए में पेयजल कनेक्शन न मिलने पर हल्द्वानी में स्थानीय लोग जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
    जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन.
  • आज से JEE Mains परीक्षा
    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित JEE Mains परीक्षा आज से लेकर 18 मार्च तक होंगी. यह परीक्षा केवल तीन दिन होगी. पूरे देश और विदेश में 331 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में मार्च सत्र के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा करायी जाएगी.
    आज से JEE Mains परीक्षा.
  • तीसरा टी-20 आज
    भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 श्रृंखला का तीसरा मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा मुकाबला जीतकर दोनों ही टीम बढ़त भी लेना चाहेगी. पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में जबरदस्त पलटवार किया था.
    तीसरा टी-20 आज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details