उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

आज गैरसैंण विधानसभा में पेश होगा त्रिवेंद्र सरकार का चौथा बजट. उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज. 13 अखाड़ों के सबसे बड़े जूना अखाड़ा की पेशवाई आज निकलेगी.

news today uttarakhand
news today uttarakhand

By

Published : Mar 4, 2021, 7:01 AM IST

उत्तराखंड बजट सत्र आज

आज गैरसैंण विधानसभा में पेश होगा त्रिवेंद्र सरकार का चौथा बजट. रोजगार, शिक्षा, महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता को राहत की आस.

उत्तराखंड बजट सत्र आज.

कैबिनेट बैठक आज

आज दोपहर 1:30 बजे या विधान सभा सत्र के दौरान भोजनावकाश के समय भराड़ीसैंण स्थित विधान सभा के सभाकक्ष में होगी कैबिनेट बैठक.

कैबिनेट बैठक आज.

घाट पहुंचेंगे हरदा

चमोली के विकासखंड घाट में हुए लाठीचार्च के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे. इसके लिए हरीश रावत घाट जाएंगे.

घाट पहुंचेंगे हरदा.

जूना अखाड़ा की पेशवाई आज

13 अखाड़ों के सबसे बड़े जूना अखाड़ा की पेशवाई आज निकलेगी. अग्नि अखाड़े की पेशवाई भी आज. ज्वालापुर से रेल चौकी, ऊंचा पुल, शंकर आश्रम, देवपुरा से होते हुए मायापुर छावनी पहुंचेगी पेशवाई. सबसे अधिक नागा संन्यासी और किन्नर अखाड़ा रहेंगे आकर्षण का केंद्र.

जूना अखाड़ा की पेशवाई आज.

वैक्सीन का ड्राई रन

तीसरे दौर का कोरोना वैक्सीनेशन के लिये आज पूरे राज्य में ड्राई रन होगा. सीनियर सिटीजन के लिए पूरे राज्य में ड्राई रन चलाया जाएगा, जिसमें 600 सेंटर्स शामिल हैं.

वैक्सीन का ड्राई रन.

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन सिद्धबली दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस की नियमित सेवा 04 मार्च से कोटद्वार से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में नियमित सेवा 04 मार्च से दिल्ली जंक्शन से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.40 बजे कोटद्वार पहुंचेगी.

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस.

स्टाफ नर्स के लिये आवेदन तिथि

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) द्वारा स्टाफ नर्स (ग्रुप- सी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज. एप्लीकेशन विंडो होगी बंद. आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, ubter.in या ubtersn.in पर विजिट करना होगा.

स्टाफ नर्स के लिये आवेदन तिथि.

आरआरबी परीक्षा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एनटीपीसी की पांचवें फेज की परीक्षा आज से शुरू. अभ्यर्थी आरआरबी की वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपनी परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र देखने के साथ ट्रैवल फ्री पास भी कर सकते हैं.

आरआरबी परीक्षा.

विदेश मंत्री जयशंकर का बांग्लादेश दौरा

विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश के अपने समकक्ष डॉ. ए के अब्दुल मोमीन के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर बांग्लादेश जा रहे हैं, जहां वो द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

विदेश मंत्री जयशंकर का बांग्लादेश दौरा.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

आज शाम बीजेपी मुख्यालय में हो सकती है बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शाहनवाज हुसैन सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर होगी चर्चा. उम्मीदवारों की पहली सूची संभव.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक.

भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया अबतक खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है.

भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details