हरिद्वार भ्रमण पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे. सुबह 9.50 पर गुरुकुल कांगड़ी हेलीपैड पहुंचेंगे. उसके बाद महाकुंभ के लिये निर्मित मीडिया सेंटर व 150 बेड युक्त अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.
हरिद्वार भ्रमण पर मुख्यमंत्री. कुंभ की पहली पेशवाई
कुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े की पहली पेशवाई सुबह 10 बजे से बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी. हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होगी साथ ही कई आकर्षक बैंड पेशवाई में शामिल होंगे. साधु-संतों और हजारों की संख्या में भक्तों को देखते हुए मेला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
जूना अखाड़ा स्थापित करेगा धर्मध्वजा
तेरह अखाड़ों में सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़ा का स्थापित करेगा धर्मध्वजा. जूना अखाड़े के साधु संत और मेला प्रशासन के अधिकारी धर्मध्वजा में मौजूद रहेंगे. जूना अखाड़ा आज से विधिवत कुंभ की शुरुआत करेगा.
जूना अखाड़ा स्थापित करेगा धर्मध्वजा. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस
कोटद्वार से नजीबाबाद होते हुए दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस अपराह्न 3:45 बजे कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना होगी. रेलवे द्वारा गढ़वाल एक्सप्रेस का नाम बदलकर सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू की गई है. रेल मंत्री पीयूष अग्रवाल वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को रवाना करेंगे.
सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस. चुनाव को लेकर ब्रीफिंग
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड के 21 आईएएस और पांच आईपीएस अफसर भी बतौर पर्यवेक्षक तैनात होंगे. आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में निर्वाचन आयोग ब्रीफिंग करेगा.
सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस. स्कीइंग अभियान ARMEX-21 की शुरुआत
भारतीय सेना लद्दाख के महत्वपूर्ण काराकोरम दर्रे से उत्तराखंड के लिपुलेख तक एक बड़ा स्कीइंग अभियान ARMEX-21 शुरू करने जा रही है. एलएसी के साथ चलने वाला यह अभियान लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में लगभग 1,500 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा. पर्वतारोहण के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित सैन्यकर्मी 14 हजार फीट से लेकर 19 हजार फीट तक की पारंग ला, लमखागा और मलारी जैसी कई पहाड़ियों और ग्लेशियर पर स्कीइंग अभियान चलाएंगे.
स्कीइंग अभियान ARMEX-21 की शुरुआत.