आज से आम लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
देशभर में आज से आम नागरिकों को कोरोना टीका लगेगा, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, जिन्हें गंभीर बीमारी है.
आज से आम लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन. गैरसैंण में आज से उत्तराखंड बजट सत्र
गैरसैंण में आज से उत्तराखंड का विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होने जा रहा है. बजट सत्र 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा. बजट 4 मार्च को पेश होगा. उत्तराखंड सरकार ने 2021-22 के 56 हजार 900 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है.
गैरसैंण में आज से उत्तराखंड बजट सत्र. आज से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान
राज्य में आज से खुलेंगे सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज. कोविड-19 से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
आज से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान. उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति अभियान
उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मुक्ति अभियान शुरू करने जा रही है. अभियान को 1 मार्च से 30 अपैल तक चलाया जायेगा. अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में फंसे बच्चों के परिजनों को इन मासूम बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरूक किया जायेगा.
आज से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव
ऋषिकेश मुनिकी रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम में आज से आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे. 7 मार्च तक चलेगा महोत्सव.
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव. नानकमत्ता साहिब में समागम
गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में आज से श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी के पाठ बोध गुरुमति समागम आयोजित किया जाएगा. सिख धर्म के नौवें गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 400 वें साला गुरु पर्व को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर साहिब की ओर से एक मार्च से पांच अप्रैल तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बोध पाठ गुरुमति समागम आयोजित किया जा रहा है.
नानकमत्ता साहिब में समागम. अटल उत्कृष्ट विद्यालय की ऑनलाइन समीक्षा
नए शिक्षा सत्र में अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत राज्य में चयनित 188 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की ऑनलाइन समीक्षा करेगा सीबीएसई, जिसके आधार पर ही सीबीएसई बोर्ड इन स्कूलों को अपनी मान्यता प्रदान करेगा.
अटल उत्कृष्ट विद्यालय की ऑनलाइन समीक्षा. रुद्रपुर में किसान महापंचायत
कृषि कानूनों के विरोध में को रुद्रपुर में किसान महापंचायत कर हुंकार भरेंगे. किसानों की इस महापंचायत को कांग्रेस का भी समर्थन मिला है. रुद्रपुर की किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े नेता भी शामिल हैं. किसान महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम किए हैं.
रुद्रपुर में किसान महापंचायत. एसबीआई ग्राहकों के लिए केवाईसी अनिवार्य
आज से एसबीआई के ग्राहकों को अपने केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा. जो ग्राहक यह काम नहीं करेंगे, उनके खातों में सबसिडी जैसी सरकारी योजनाओं की राशि जमा नहीं हो पाएगी.
एसबीआई ग्राहकों के लिए केवाईसी अनिवार्य. ATM में ₹2 हजार के नोट नहीं
आज से इंडियन बैंक के एटीएम से 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे. हालांकि बैंक काउंटर से नोट हासिल कर सकते हैं.
ATM में ₹2 हजार के नोट नहीं.