टॉय फेयर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'द इंडिया टॉय फेयर 2021' का उद्घाटन करेंगे. ये टॉय मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा. टॉय मेला का लक्ष्य सभी हितधारकों, खरीदारों, छात्रों, शिक्षकों और डिजाइनरों को एक आभासी मंच पर एक साथ लाने का होगा.
नैनीताल दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री एडीबी के द्वारा किए कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री नैनीताल पहुंचकर कई विकास योजनाओं सहित नगर में पार्किंग, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लड़कियों को नेम प्लेट बाटेंगे. नगर पालिका भवन, पुस्तकालय, चर्च में हुए पुनर्निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे सीएम.
निरंजनी अखाड़ा की धर्म ध्वजा
सुबह 9 सुबह बजे निरंजनी अखाड़ा कुंभ मेले की पहली धर्म ध्वजा स्थापित करेगा. धर्म ध्वजा विधिवत पूजन करने के बाद स्थापित की जाएगी, जिसके बाद अखाड़े का कुंभ मेला प्रारंभ हो जाएगा.