भारत बंद आज
देश के आठ करोड़ से अधिक व्यापारी करेंगे भारत बंद. जीएसटी के कठोर प्रावधानों, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और ई-वे बिल को लेकर प्रदर्शन देशभर के 8 करोड़ व्यापारी प्रदर्शन करेंगे. इस भारत बंद के कारण देशभर के सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे.
राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण
सुबह 11:30 बजे वीआईपी घाट हरिद्वार से राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये कार्य करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, जनरल डॉ वीके सिंह, संजीव कुमार बालियान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.
पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन
टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन होगा. ट्रेन को दोपहर 1 बजे दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाएंगे. पूर्णागिरि एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा व राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी टनकपुर स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.
देवेंद्र यादव करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वो एनएसयूआई के 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास घेराव में भाग लेंगे.