उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड की बड़ी खबर

देश के आठ करोड़ से अधिक व्यापारियों करेंगे आज भारत बंद. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण करेंगे. टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन होगा. देवेंद्र यादव करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव.

आज क्या कुछ रहेगा खास
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Feb 26, 2021, 7:01 AM IST

भारत बंद आज
देश के आठ करोड़ से अधिक व्यापारी करेंगे भारत बंद. जीएसटी के कठोर प्रावधानों, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और ई-वे बिल को लेकर प्रदर्शन देशभर के 8 करोड़ व्यापारी प्रदर्शन करेंगे. इस भारत बंद के कारण देशभर के सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे.

भारत बंद आज

राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण
सुबह 11:30 बजे वीआईपी घाट हरिद्वार से राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये कार्य करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, जनरल डॉ वीके सिंह, संजीव कुमार बालियान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण

पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन
टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन होगा. ट्रेन को दोपहर 1 बजे दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाएंगे. पूर्णागिरि एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा व राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी टनकपुर स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.

पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन

देवेंद्र यादव करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वो एनएसयूआई के 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास घेराव में भाग लेंगे.

देवेंद्र यादव करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

शपथ ग्रहण समारोह
देहरादून स्थित उत्तराखंड सचिवालय में सचिवालय संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा.

शपथ ग्रहण समारोह

ओपन सेना भर्ती रैली
सेना की ओपन भर्ती रैली में आज द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैती और भानोली के युवक किस्मत आजमाएंगे. सभी युवक रानीखेत पहुंच गए हैं. प्रशासन ने यहां रंगोली हॉल और कैंट इंटर कालेज परिसर में रहने खाने की व्यवस्था की है.

ओपन सेना भर्ती रैली

खेलो इंडिया-विंटर गेम्स की शुरुआत
गुलमर्ग में खेलो इंडिया-विंटर गेम्स 2021 शुरू हो रहे हैं. पांच दिन चलने वाले महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खेल महोत्सव का ई-उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.

खेलो इंडिया-विंटर गेम्स की शुरुआत

किसान संगठनों का ग्लोबल वेबीनार
कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन ग्लोबल लाइव वेबीनार करेंगे. सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. दुनियाभर के किसान नेता शामिल होंगे. आम जनता भी पूछ सकती है सवाल.

किसान संगठनों का ग्लोबल वेबीनार

ABOUT THE AUTHOR

...view details