उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - news-today-of-uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. इस वर्ष बेंगलुरु टेक समिट 2020 की थीम Next is Now रखी गई है.

news-today-of-uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Nov 19, 2020, 7:00 AM IST

  • बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. इस खास कार्यक्रम में नई तकनीक के साथ महामारी के बाद आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.
    बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन.
  • लोन मोरेटोरियम पर सुनवाई
    लोन मोरेटोरियम मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई. आरबीआई ने कोरोना महामारी के दौरान कर्ज की किस्तों के भुगतान पर मोहलत की जो सुविधा उपलब्ध कराई थी. बैंकों ने इस सुविधा का लाभ लेने वाले ग्राहकों से ईएमआई के ब्याज पर ब्याज वसूला है. इस मामले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है.
    लोन मोरेटोरियम पर सुनवाई.
  • शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
    19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
    शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट.
  • इंदिरा गांधी की जयंती
    पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उत्तराखंड में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इंदिरा मार्केट स्थित प्रतिमा पर कांग्रेसी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही प्रदेश मुख्यालय में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है.
    इंदिरा गांधी की जयंती.
  • कार्यकर्ताओं से मिलेंगी इंदिरा हृदयेश
    2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश कुमाऊं के छह जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. कांग्रेस का यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा.
    कार्यकर्ताओं से मिलेंगी इंदिरा हृदयेश.
  • फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता
    पौड़ी के सतपुली में आयोजित होगी नायर घाटी एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे मौजूद. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे.
    फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता.
  • हाईकोर्ट में सुनवाई
    रोडवेज कर्मचारियों को सैलरी न मिलने एवं कर्मचारियों पर सरकार द्वारा एस्मा लगाने के मामले आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने सैलरी न मिलने के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
    हाईकोर्ट में सुनवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details