- देशभर में दीपावली की धूम
देशभर में धूमधाम से दीपावली मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दीपावली पर देश के वीर जवानों के नाम दीये जलाने की बात कही है. - जवानों के साथ पीएम की दिवाली
पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली सेना के जवानों के साथ मना सकते है. पीएम मोदी इस बार राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर दीवाली मना सकते हैं. सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी इस मौके पर उनके साथ रह सकते हैं. - सेना के जवानों संग सीएम की दिवाली
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दीपावली के मौके पर सेना के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक आईटीबीपी के जवानों के साथ उत्तरकाशी कैंप में मनाएंगे दीपावली मिलन. सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक हर्षिल में तैनात 9वीं बटालियन बिहार रेजीमेंट के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे. - अष्टादश महालक्ष्मी भुजा मंदिर में दीपदान
कुमाऊं के हल्द्वानी स्थित सबसे बड़े अष्टादश महालक्ष्मी भुजा मंदिर में दीपावली के मौके पर महाभिषेक किया जाएगा. साथ ही 51 हजार दीयों के साथ मंदिर में दीपोत्सव किया जाएगा. - बीएसई और एनएसई का विशेष कारोबार
प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में दिवाली के मौके पर शाम सवा छह बजे से एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार होगा. मुहूर्त कारोबार सत्र में किये जाने वाले सभी सौदों के साथ निपटान दायित्व होता है. - बाल दिवस
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर देशभर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. - विश्व मधुमेह दिवस
आज दुनियाभर में मनाया जा रहा विश्व मधुमेह दिवस. मधुमेह के रोगियों को जागरूक करने के लिए वर्ष 1991 से हर साल यह दिवस मनाया जाने लगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - सेना के जवानों के सीएम की दिवाली
पीएम मोदी इस बार राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर दिवाली मना सकते हैं. वहीं, पूरे देश में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास