- सीएम की समीक्षा बैठक
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. - कांग्रेस का सचिवालय कूच
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित उत्तराखंड कांग्रेस के नेता आज राजभवन कूच करेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दौरे का आखिरी दिन है. आज देवेंद्र यादव देहरादून में कांग्रेस पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे. - सीएम आवास कूच करेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी. - नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई
विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कम दरों पर दी जा रही बिजली के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में सुनवाई होगी. - हरिद्वार में कुंभ कार्यों का निरीक्षण
हरिद्वार में कुंभ मेला अधिकारी द्वारा गंगा बंदी के दौरान चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा. - डीएम का दौरा
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का जोशीमठ दौरा रहेगा. जोशीमठ तहसील का निरीक्षण करेंगी, साथ ही ऑलवेदर निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण करेंगी. - आप का सदस्यता अभियान
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आप ने सदस्यता अभियान में तेजी ला दी है. आप के प्रदेश प्रभारी अल्मोड़ा पहुंचकर अल्मोड़ा में 100 लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. - लाइसेंस की प्रक्रिया होगी शुरू
राजधानी दून में दीपावली पर पटाखों की दुकान लगाने के लिए अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. इच्छुक व्यापारी 5 नवंबर तक पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे. - आईपीएल मैच
आईपीएल 2020 में आज 49वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - कांग्रेस का सचिवालय कूच
सीएम त्रिवेंद्र पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस सचिवालय कूच करेगी. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी सीएम आवास कूच करेगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास