उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - प्रकाश जावड़ेकर से मिलेंगे सीएम रावत

भारत 22 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में 1947 के आक्रमण के दिन घाटी में हिंसा और आतंक फैलाने में पाकिस्तान की भूमिका के विरोध में 'काला दिवस' के रूप में मनाएगा.

News Today Uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Oct 22, 2020, 6:59 AM IST

  • पीएम का पूजोर शुभेच्छा कार्यक्रम
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा पूजा के अवसर एक विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे. दोपहर 12 बजे दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के मौके पर लोगों को 'पूजोर शुभेच्छा' कार्यक्रम का प्रसारण 294 विधानसभा सीटों के सभी बूथों पर किया जाएगा.
    पीएम का पूजोर शुभेच्छा कार्यक्रम.
  • प्रकाश जावड़ेकर से मिलेंगे सीएम रावत
    दिल्ली दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी.
    प्रकाश जावड़ेकर से मिलेंगे सीएम रावत.
  • काला दिवस दिवस
    नरेंद्र मोदी सरकार 1947 में जम्मू-कश्मीर पर बर्बर हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए आज 'काला दिवस' के तौर पर मना रही है. सरकार ने इस दिन को याद करने के लिए दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है, इसके अलावा वर्चुअल आयोजन भी किए जाएंगे.
    काला दिवस दिवस.
  • जमीन को लेकर प्रदर्शन
    श्रीनगर में जमीन के विवाद को लेकर चौरास क्षेत्र की जनता मंडी कॉलोनी में प्रदर्शन करेगी.
    जमीन को लेकर प्रदर्शन.
  • ठेकेदार संघ का धरना
    ई-टेंडरिंग सहित अन्य मांगों को लेकर ठेकेदार संघ रुद्रप्रयाग का वन विभाग कार्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
    ठेकेदार संघ का धरना.
  • पेंशनरों के लिए खुलेगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल
    भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के नेपाली पेंशनरों के लिए पिथौरागढ़ के धारचूला और जौलजीबी में दूसरे दिन भी 6 घंटे के लिए अंतरराष्ट्रीय झूलापुल को खोला जाएगा. वहीं, भारत-नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय झुलपूलों को नियमित खोले जाने की मांग को लेकर धारचूला के व्यापारी करेंगे प्रदर्शन.
    पेंशनरों के लिए खुलेगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल.
  • कांग्रेस का प्रदर्शन
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसी ऋषिकेश में अतिक्रमण के नाम पर शहीद स्मारक को तोड़े जाने के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी. वहीं, हल्द्वानी के बुध पार्क में भी कांग्रेस पुतला दहन करेगी.
    कांग्रेस का प्रदर्शन.
  • कलश यात्रा
    नैनीताल में आज से दुर्गा देवी महोत्सव का आगाज हो रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते इस सादगी से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा और सादगी के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी.
    कलश यात्रा.
  • आईपीएल का मैच
    आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होगा. मैच दुबई में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.
    आईपीएल का मैच.

ABOUT THE AUTHOR

...view details