- आत्मनिर्भर भारत को लेकर मुख्य सचिव करेंगे बैठक
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज आत्मनिर्भर भारत को लेकर एमएसएमई उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी विभागीय अधिकारी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे.
आत्मनिर्भर भारत को लेकर मुख्य सचिव करेंगे बैठक - भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे बंशीधर भगत
भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत इन दिनों हल्द्वानी में मौजूद हैं. आज वे हल्द्वानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे बंशीधर भगत - जन समस्याओं को लेकर किशोर उपाध्याय करेंगे प्रेस वार्ता
आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय हरिद्वार में रहेंगे. 11:30 बजे वे जन समस्याओं के सम्बंध में प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करेंगे.
जन समस्याओं को लेकर किशोर उपाध्याय करेंगे प्रेस वार्ता - छात्रवृत्ति घोटाला मामले में आज सुनवाई
प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई होगी. छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को लेकर देहरादून के राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने जनहित याचिका दायर की है.
छात्रवृत्ति घोटाला मामले में आज सुनवाई - ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाएगा वन विभाग
ऋषिकेश में वन विभाग ने अतिक्रमण करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. आज विभाग टीम के साथ अतिक्रमण हटाने का काम करेगा.
ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाएगा वन विभाग - हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर जुलूस और प्रदर्शन
देशभर में इन दिनों हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर आक्रोश है. इसी कड़ी में आज रामनगर के पुछड़ी गांव में महिला एकता मंच जुलूस और प्रदर्शन किया जाएगा.
हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर जुलूस और प्रदर्शन - सेंट मैरी अस्पताल के बाहर धरना देगी कांग्रेस
मसूरी की बिगड़ती स्वास्थ सेवाओं और सेंट मैरी अस्पताल को दोबारा खुलवाने के लिए कांग्रेस आंदोलनरत है. आज मसूरी कांग्रेस इसी मामले को लेकर सेंट मैरी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.
सेंट मैरी अस्पताल के बाहर धरना देगी कांग्रेस - क्रांतिकारी भवानी सिंह रावत का 110 जन्म दिवस
दुगड्डा ब्लॉक में आज क्रांतिकारी भवानी सिंह रावत का 110 जन्म दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान क्षेत्रवासी उनकी समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
क्रांतिकारी भवानी सिंह रावत का 110 जन्म दिवस - एसबीआई में नौकरी के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2020 से शुरू हो चुकी है. साथ ही आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि भी आज भी खत्म हो रही है. एसबीआई में सभी पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग व इंटरव्यू के आधार पर होगा.
एसबीआई में नौकरी के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख आज सैमसंगअपने 6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy F41 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसे सबसे पहले कंपनी Flipkart के जरिये सेल के लिए उपलब्ध कराएगी.