उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में जानिए आज क्या कुछ रहेगा खास - NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

अटल टनल रोहतांग दस हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अटल टनल में रेड कार्पेट बिछ गया है.

news-today-of-uttarakhand
देश और प्रदेश में जानिए आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Oct 3, 2020, 7:00 AM IST

  • पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे अटल टनल
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे अटल टनल का हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन करेंगे. इस सुरंग से मनाली और लेह की दूरी 46 किमी घट जाएगी साथ ही इस यात्रा में लगने वाला समय भी 4-5 घंटे कम हो जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लाहौल स्पीति में एक रैली भी संबोधित करेंगे.
    पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे अटल टनल.
  • रमेश पोखरियाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार में कृषि विधेयक को लेकर दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता करेंगे.
    रमेश पोखरियाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  • कांग्रेस का प्रदर्शन
    कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में आज से कांग्रेस ट्रैक्टर रैली निकालेगी. किसानों की इस विरोध रैली का नेतृत्व खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे. राहुल गांधी मोगा से रैली की शुरुआत करेंगे.
    कांग्रेस का प्रदर्शन.

  • बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम
    प्रदेश बीजेपी सभी मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जा रही है. इन वर्गों में कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, कार्यक्रम और केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा.
    बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम.
  • कार्यकर्ताओं से मिलेंगे बंशीधर भगत
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत देहरादून प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
    कार्यकर्ताओं से मिलेंगे बंशीधर भगत.
  • महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन
    उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर गैंगरेप के खिलाफ एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए कांग्रेस सहित अन्य दल विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन करेंगे.
    महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन.
  • जिलाधिकारी की बैठक
    चमोली में रेलवे कार्यो को लेकर डीएम स्वाति एस भदौरिया दोपहर 1 बजे रेलवे अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगी.
    चमोली जिलाधिकारी की बैठक.
  • एनआईटी परिसर का दौरा
    शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एक दल एनआईटी सुमाडी की भूमि की जांच करेगी. जांच के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी.
    एनआईटी परिसर का दौरा.
  • बिग बॉस का 14वां सीजन
    आज से बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू हो रहा है. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन में बतौर गेस्ट नजर आएंगे.
    बिग बॉस का 14वां सीजन .
  • आईपीएल मैच
    आईपीएल 2020 में आज से डबल हेडर्स की शुरुआत होने जा रही है. आज आईपीएल में 2 जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. पहला मुकाबला भारतीय समानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.
    आईपीएल मैच.

ABOUT THE AUTHOR

...view details